पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: मऊ में आगामी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है ।यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए जिले में कुल आठ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं तथा सभी केंद्रों पर दो-दो पालियों में परीक्षा संपन्न कराया जाना संभावित है ।इस क्रम में एसपी इलमारन जी द्वारा परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया गया ।
पढ़ें :- 'इंडिया फॉर चिल्ड्रेन' को मिला प्रतिष्ठित 'द गोल्डन स्टार आइकॉन अवार्ड'
उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा भर्ती भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आगामी 23, 24 ,25, 31 और 31 अगस्त को होना प्रस्तावित है जिसको लेकर सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ अन्य सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए एस पी इलामारन जी ने स्वयं शहर के डीएवी कॉलेज पर बने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया है ।
इस दौरान उन्होंने बताया कि पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए जिले की कुल 8 स्कूलों को चिन्हित किया गया है जो सभी विद्यालय शहर के मुख्य मार्गों पर स्थित है तथा बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन के पास भी हैं ।इन परीक्षा केन्द्रों पर जो भी व्यवस्था किया जाना है उसके लिए संबंधित लोगों को निर्देशित किया गया है ।इसी के साथ उन्होंने यह भी बताया कि पांचो दिन दो पालियों में परीक्षा संपन्न होगी । एस पी ने आगे बताया कि एक पाली में लगभग 3400 परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा दिया जाना संभावित है जिसको लेकर परीक्षा के दिन यातायात व्यवस्था को बेहतर ढंग से चलने के लिए रूट डायवर्जन भी किया जाएगा।
रिपोर्ट ::बंशी जायसवाल