Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. Tumbbad फिल्म की Advance Booking ने रातों रात तोड़े सारे रिकॉर्ड, ऐसे रचा इतिहास

Tumbbad फिल्म की Advance Booking ने रातों रात तोड़े सारे रिकॉर्ड, ऐसे रचा इतिहास

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Sohum Shah’s Film Tumbbad Advance Booking:  सोहम शाह की फिल्म तुम्बाड साल 2018 में रिलीज हुई थी। रिलीज के इतने साल बीत जाने के बाद ये फिल्म एक बार फिर से सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। आज फिल्म तुम्बाड को फिर से बॉक्स ऑफिस पर रिलीज किया जाना है।

पढ़ें :- 'Tumbbad 2' Teaser release: तुम्बाड 2 का आधिकारिक एलान, फिल्म टीजर जारी

सिनेमाघरों में पहुंचने से पहले ही इस फिल्म ने रिकॉर्ड बनाने शुरू कर दिए हैं। खबरों की मानें तो फिल्म तुम्बाड की ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग ने सबको चौंका दिया है। एंटरटेनमेंट न्यूज के गलियारे की मानें तो रातों रात फिल्म तुम्बाड के करीब 13 हजार टिकिट बिक चुके हैं जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

पढ़ें :- IIFA Rocks 2024 की मेजबानी करेंगे सिद्धांत चतुर्वेदी और अभिषेक बनर्जी

जानेमाने फिल्म क्रिटिक सुमित कंडेल के मुताबिक फिल्म तुम्बाड ने 13 हजडार टिकिट बिकने का रिकॉर्ड बना लिया है। PVR और INOX में अब तक 9,200 टिकिट्स की बिक्री हुई है। वहीं Cinepolis ने करीब 3,800 टिकिट बेचकर सबको चौंका दिया है। आंकड़े इस बात का सबूत है कि लोग फिल्म तुम्बाड की री रिलीज से कितना खुश हैं।

आपको बता दें सोहम शाह की फिल्म तुम्बाड तीन हिस्सों में बंटी हुई है। इस फिल्म की कहानी 1918 में शुरू होती है। फिल्म में विनायक राव (सोहम शाह) की कहानी दिखाई गई है जो कि महाराष्ट्र के गांव तुम्बाड में अपनी मां और भाई रहता है। सदियों से इस गांव में बताया जाता है कि यहां पर एक खजाना छिपा है।

Advertisement