Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Afghanistan-Taliban War: जानिए अब्‍दुल गनी बरादर के बारे में, जो अफगानिस्तान का हो सकता है अगला राष्ट्रपति?

Afghanistan-Taliban War: जानिए अब्‍दुल गनी बरादर के बारे में, जो अफगानिस्तान का हो सकता है अगला राष्ट्रपति?

By शिव मौर्या 
Updated Date

Afghanistan-Taliban War: अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) का कब्जा हो गया है। अफगानिस्तान (Afghanistan) की सत्ता पर काबिज होने के बाद वहां सत्ता का हस्तांतरण की प्रक्रिया चल रही है। अफगानिस्‍तान (Afghanistan) में सत्‍ता हस्‍तांतरण के बाद तालिबान (Taliban) की कमान जिन लोगों को सौंपी जाएगी, उनमें मुल्‍ला बरादर एक है।

पढ़ें :- पूर्व कांग्रेस नेता संजय निरुपम एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल, सीएम की मौजूदगी में ली सदस्यता

बताया ज रहा है कि तालिबान (Taliban) ने उन्हें राष्ट्रपति घोषित किया है। ऐसे में उन्हें जानते हैं कि आखिर कौन है मुल्ला बरादर (Mullah Baradar) ​जो राष्ट्रपति बनेगा। बता दें कि, मुल्ला बरादर (Mullah Baradar) तालिबान (Taliban) का राजनीतिक प्रमुख है। साथ ही उन चार लोगों में से एक है जिन्होंने 1994 में अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) का गठन किया था।

वर्ष 1996 में जब अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) का शासन स्थापित हुआ था, तब मुल्ला बरादर का वहां का उप रक्षामंत्री की कमान सौंपी गयी थी। इसके बाद 2001 में तालिबान (Taliban) के हाथ से सत्‍ता जाने तक वह इस पद पर बना रहा था। अमेरिका ने 9/11 हमलों के बाद अफगानिस्तान (Afghanistan) पर हमला कर तब की तालिबान (Taliban) सरकार को सत्ता से हटा दिया था।

वहीं, इस दौरान मुल्ला बरादर ने अमेरिकी सेना का विरोध किया था, जिसके कारण वहां पर हिंसक संघर्ष हुआ था। मुल्ला बरादर को 2010 में ISI ने CIA की मदद से कराची से गिरफ्तार कर लिया था। फिर, 2018 में पाकिस्तान ने उसे रिहा कर दिया था।

अब मुल्‍ला बरादर तालिबान (Taliban) की दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों के अलावा सैन्‍य अभियानों का भी नेतृत्‍व करता है। इस सबसे अलावा, वह अब अफगानिस्तान का अगला राष्ट्रपति बन सकता है। सूत्रों के अनुसार, अफगानिस्तान के मौजूदा राष्ट्रपति अशरफ गनी इस्तीफा दे सकते हैं।

पढ़ें :- World Press Freedom Day : ग्लोबल रैंकिंग में पाकिस्तान और सूडान से बदतर है भारत की स्थिति, देखिए चौंकाने वाली रिपोर्ट
Advertisement