Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट मैच इतिहास के पन्नों हुआ दर्ज, जानिए पूरा मामला

अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट मैच इतिहास के पन्नों हुआ दर्ज, जानिए पूरा मामला

By Abhimanyu 
Updated Date

Afghanistan vs New Zealand Test Match Abandoned Without A Ball Bowled: अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मैच ग्रेटर नोएडा के ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड में 9 सितंबर से खेला जाना था, लेकिन यह मैच खराब मौसम, गीली आउटफील्ड और खराब व्यवस्थाओं की भेंट चढ़ गया। इस मैच के शुरुआती 3 दिनों में न टॉस हो सका और न ही एक भी गेंद फेंकी जा सकी। हालांकि, यह मैच टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दर्ज हो गया है।

पढ़ें :- एक है तो ‘सेफ’ हैं, मोदी है तो मुमकिन हैं...महाराष्ट्र में महायुति को प्रचंड बहुमत मिलने पर बोले देवेन्द्र फडणवीस

दरअसल, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड यह मैच आठवां ऐसा टेस्ट मैच है जो बिना कोई गेंद फेंके रद्द हुआ है। इतिहास पर नजर डालें तो पहली बार 1890 में ऐसा हुआ था, जब कोई टेस्ट मैच बिना कोई गेंद खेले रद्द हो गया था। आइए जानते हैं कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कौन से ऐसे मैच रहे हैं जो बिना एक भी गेंद खेले रद्द हो गए थे-

बिना गेंद फेंके रद्द हुए टेस्ट मैच

1- साल 1890 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ओल्ड ट्रेफर्ड टेस्ट मैच लगातार बारिश के कारण शुरू नहीं हो सका और बगैर कोई बॉल डाले मैच रद्द करना पड़ा।

2. साल 1938 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में खेला जाना था, लेकिन यह मैच भी बिना बारिश के कारण बिना कोई गेंद फेंके बारिश की भेंट चढ़ गया।

पढ़ें :- मध्य प्रदेश सरकार में वन मंत्री रामनिवास रावत चुनाव हारे, तो EVM पर फोड़ा ठीकरा, रिकाउंटिंग की मांग

3. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच साल 1970–71 की एशेज सीरीज का तीसरा मैच मेलबर्न में होना था, लेकिन भयंकर बारिश के कारण पांचों दिन खेल नहीं हो सका। बगैर कोई बॉल डाले मैच रद्द करना पड़ा था।

4. न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच फरवरी 1989 में टेस्ट सीरीज का पहला मैच डुनेडिन में होना था, लेकिन यहां भी बारिश ने रुकावट बनी। शुरुआती तीन दिनों का खेल बारिश से धुलने के बाद मैच को बगैर टॉस और कोई बॉल डाले ही रद्द कर दिया गया।

5. वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच 1990 में टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच गुयाना के जॉर्जटाउन में खेलना जाना था, लेकिन यह मैच भी बारिश के कारण नहीं हो सका। यह मैच बिना टॉस और बिना कोई गेंद फेंके रद्द करना पड़ा।

6. जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच साल 1998 में टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 17 दिसंबर से फैसलाबाद में खेला जाना था, लेकिन लगातार पांच दिन तक लगातार बारिश होती रही और मैच को बिना कोई बॉल डाले ही रद्द करना पड़ा।

7. साल 1998 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 18 दिसंबर को डुनेडिन में खेला जाना था, लेकिन बारिश ने खलल डाला और शुरुआती तीन दिनों तक लगातार बारिश के कारण खेल नहीं हो सका। इसके बाद बगैर टॉस कराए ही यह मैच भी रद्द कर दिया गया।

पढ़ें :- UP By-Election Result: ठाकुर रामवीर सिंह ने ध्वस्त किया सपा का किला, कुंदरकी में बड़ी जीत की ओर
Advertisement