यूपी में पीलीभीत (pilibhit) के कलीनगर तहसील क्षेत्र के गांव अटकौना में बाघ (Tiger) के पहुंचने से दहशत मच गई। यहां सोमवार की रात एक बजे के करीब किसान सुखविंदर सिंह के घर में घुस गया।देर रात बच्चे की नजर दीवार पर बैठे बाघ (Tiger) पर गई तो परिवार में दहशत का माहौल हो गया।
पढ़ें :- पीलीभीत में खेत में मवेशियों के लिए चारा लेने गए मजदूर पर बाघ ने किया हमला
A clear case of a diseased Tiger straying out of the forest.
The animal should be checked for CDV (Canine Distemper Virus) infection. Prognosis is grave.
VC: SMForward https://t.co/BzmjG5VPno pic.twitter.com/vcnb4uleeD— Saket Badola (@Saket_Badola) December 26, 2023
बाघ (Tiger) दो देखने के लिए वहां इकट्ठा हुई लोगो की भीड़
पढ़ें :- लखीमपुर खीरी और पीलीभीत के ट्रांस शारदा क्षेत्र में बाढ़ से तबाही, अखिलेश यादव बोले-सरकार जनता को कोई राहत नहीं दे रही
मंगलवार को पूरा दिन बाघ (Tiger) को देखने के लिए भीड़ एकत्र हो गई। ग्रामीणों ने बाघ की खबर वन विभाग (Forest department) को दी। इसके बाद सुबह वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर दीवारों के चारों ओर जाल लगा दिया। इस दौरान बाघ (Tiger) को देखने के लिए वहां लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई।
#ViralVideos : सर्दियों की धूप की कीमत इंसानों के साथ साथ शेर भी अच्छी तरह जानता है, तभी तो खिली खिली धूप देख पीलीभीत के जंगल से बाहर निकल दीवार पर बैठ बड़े ही सुकून से आराम फरमा रहा है और लोग वीडियो बनाने में मगन हैं। pic.twitter.com/ObA5JY5khu
— princy sahu (@princysahujst7) December 26, 2023
12 घंटे की मशक्त के बाद वन विभाग को बाघ (Tiger) पकड़ने में सफलता
पढ़ें :- पीलीभीत के कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानी, किसानों की गन्ना और धान की फसल हुई खराब
आखिरकार 12 घंटे की मशक्त के बाद वन विभाग (Forest department) को बाघ पकड़ने में सफलता मिली। टीम ने ट्रेकुलाइज कर बाघ को पकड़ा। वन विभाग ने बाघ (Tiger) को बेहोश कर पिंजरे में कैद किया। इसके बाद बाघ (Tiger) को जंगल में छोड़ने की तैयारी की।