Delhi Election Results: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) में आम आदमी पार्टी (AAP) की करारी हार के बाद हलचल तेज हो गई है। चुनावी नतीजों के बीच दिल्ली सचिवालय को सील कर दिया (Delhi Secretariat Sealed) गया है। शासकीय दस्तावेजाें और डाटा की सुरक्षा को लेकर अधिकारियों को तत्काल सचिवालय पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। दिल्ली चुनाव के रूझानों को देखते हुए यह आदेश संयुक्त सचिव ने प्रदीप तायल (Joint Secretary Pradeep Tayal) ने जारी किया है। दिल्ली में सत्ता परिवर्तन की लहर को देखते हुए उपराज्यपाल वीके सक्सेना के निर्देश पर दिल्ली सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) ने एक आदेश जारी किया है।
पढ़ें :- वोट चोरी सिर्फ चुनावी धांधली नहीं, आपकी पहचान को खामोश करने और लोकतंत्र में भागीदारी से मिलने वाली गरिमा को नष्ट करने का है प्रयास: सीएम सिद्धारमैया
आदेश में कही गई ये बात
इसमें सचिवालय के दस्तावेजों की सुरक्षा संबंधी चिंताओं का जिक्र करते हुए कहा गया है कि विभाग की अनुमति के बिना कोई भी फाइल, दस्तावेज, कंप्यूटर हार्डवेयर आदि दिल्ली सचिवालय परिसर के बाहर नहीं ले जाया जा सकता है। साथ ही सभी विभागों, एजेंसियों और मंत्रिपरिषद के कैंप कार्यालयों को निर्देश दिया गया है कि वे विभाग की अनुमति के बिना कोई भी रिकॉर्ड या फाइल न हटाएं।