Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. कप्तानी न मिलने के बाद फिटनेस के मुद्दे पर खुलकर बोले Hardik Pandya, कहा- जीवन में कई बार जब मैं अपनी…

कप्तानी न मिलने के बाद फिटनेस के मुद्दे पर खुलकर बोले Hardik Pandya, कहा- जीवन में कई बार जब मैं अपनी…

By Abhimanyu 
Updated Date

Hardik Pandya News: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टी20आई से संन्यास लेने के बाद स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट का कप्तान बनाए जाने की पूरी संभावना थी, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को कप्तान बनाया गया। वहीं, शुबमन गिल को टी20 सीरीज और वनडे सीरीज के लिए उपकप्तान बनाया गया है।

पढ़ें :- IND vs BAN 1st Test: सेलेक्टर्स ने बढ़ाया कप्तान रोहित शर्मा का सिरदर्द! इन खिलाड़ियों को लेकर फंसेगा पेंच

दरअसल, हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को टी20आई का कप्तान न बनाए जाने को लेकर एक बड़ी वजह उनकी फिटनेस मानी जा रही है। जिसको लेकर उन्होंने अपने ‘खेल परिधान ब्रांड’ के लांच के मौके पर लंबी बातचीत की। स्टार ऑल राउंडर ने कहा, ‘जब हमारा शरीर नहीं थकता तो हमारा दिमाग थक जाता है, इसलिए जीवन में कई बार जब मैं अपनी सीमाओं को आगे बढ़ाने में सक्षम था। ऐसा तभी हुआ जब मेरा दिमाग थक जाता लेकिन मैं अपने शरीर को आगे बढ़ने के लिए कहता रहता।’

30 वर्षीय खिलाड़ी पंड्या ने कहा, ‘अगर आप और मैं 20-20 प्रयास करते हैं तो दोनों के बीच का अंतर नहीं रहता लेकिन अगर मैं 25 प्रयास करता हूं और खुद को चुनौती देता हूं तो अगली बार मैं 25 प्रयास करूंगा, फिर मैं अगली बार 30 प्रयास करूंगा।’ उन्होंने कहा, ‘जब मेरा ट्रेनर मुझे 10 पुश अप करने के लिए कहता है तो मैं हमेशा 15 पुश अप करता हूं। इससे ही मेरा स्टैमिना बढ़ा है और मुझे लगता है कि हर कोई जो फिटनेस यात्रा शुरू करना चाहता है उसे इस पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।’

Advertisement