IND vs ENG 3rd Test Day 5: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पांचवें दिन का खेल शुरू हो गया है। पांचवें दिन भारत के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही है। टीम ने पहले सत्र की शुरुआत में ही अपने तीन अहम विकेट खो दिये हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के बाद केएल राहुल और वाशिंगटन सुंदर भी पवेलियन लौट चुके हैं। ऐसे में भारत पर हार का खतरा मंडराने लगा है।
पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा
लॉर्ड्स टेस्ट के पांचवें भारत को पहला झटका ऋषभ पंत के रूप में लगा। 12 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हो गए। भारत के 71 रन के स्कोर पर जोफ्रा आर्चर ने पंत को क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद केएल राहुल 58 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हो गए हैं। 81 रन के स्कोर पर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने राहुल को आउट कर भारत की मुश्किलें बढ़ा दी। फिर 82 रन पर वाशिंगटन सुंदर बिना खाता लौट आए। अब भारत की सारी उम्मीदें रवीद्र जडेजा और नीतीश कुमार रेड्डी पर टिकी हैं।
बता दें कि भारत ने 25 ओवर तक 82 रन बनाकर अपने सात विकेट खो दिये हैं। चौथे दिन भारत ने यशस्वी जायसल, करुण नायर, कप्तान शुभमन गिल और आकाश दीप के रूप में चार विकेट हो दिये थे। टीम को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य मिला है। फिलहाल, भारतीय पारी लड़खड़ाती हुई नजर आ रही है।