पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: महाराष्ट्र के रहने वाले कुल 93 पर्यटक जो बीते 20 अगस्त को 8 दिनों के परमिट के साथ नेपाल के यात्रा पर निकले हुए थे जिन्होंने गोरखपुर से तीन पर्यटक बस बुक कर सोनौली बॉर्डर के रास्ते पोखरा और पोखरा से काठमांडू जा रहे थे। शुक्रवार को पोखरा से काठमांडू जाते समय तनहू जिले में यूपी 53 ft 7623 नंबर की बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी जिसमें 27 लोगों की मौत हो जाती है वहीं पर 16 लोग फिलहाल घायल बताए जा रहे थे । इस बड़ी घटना के बाद भारत सरकार की तरफ से 27 शवों को भारतीय सेना के विशेष विमान से चितवन से नासिक के लिए रवाना कर दिया गया है वहीं पर जो दूसरे बस में सवार अन्य 48 यात्री थे उनकी सकुशल वापसी सोनौली बॉर्डर से भारतीय सीमा में हो गई है जिनको गोरखपुर से महाराष्ट्र भेजा जा रहा है।
पढ़ें :- UP Cabinet : योगी कैबिनेट ने उच्च शिक्षा को नई दिशा, लिए दो महत्वपूर्ण फैसले,एक और निजी विश्वविद्यालय को मिली मंजूरी
इस बड़े हादसे के बाद मृतकों के परिजनों का वतन वापसी के बाद रो-रो कर बुरा हाल है । मृतकों के परिजनों ने सरकार से गुहार लगाई है कि उन्हें जल्दी से उनके घर पहुंचाया जाए । सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश बाद जिस तरह से महाराजगंज जनपद के जिम्मेदार अधिकारियों ने नेपाल के घटनास्थल वाली जगह पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में तत्परता दिखाई और अन्य 48 यात्रियों को सकुशल वतन वापसी कराई इसके लिए महाराष्ट्र के लोगों ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और उनके अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया है । नेपाल में हुए इस सड़क हादसे के बाद सुरक्षित बचे हुए महाराष्ट्र के रहने वाले पर्यटक इस घटना के बाद डरे हुए नजर आ रहे हैं. प्रशासन के द्वारा भारत में पहुंचने के बाद उनके खाने की भी व्यवस्था की गई थी पर्दाफाश से बातचीत में महाराष्ट्र के पर्यटकों ने बताया कि उनके परिवार के कई लोग की इस सड़क हादसे में मौत हो गई प्रशासन से निवेदन करते हुए कहा कि उन्हें जल्द से जल्द महाराष्ट्र पहुंचाया जाए।