Indian Cricket Team’s Next Series: इंडियन क्रिकेट टीम के लिए श्रीलंका दौरा मिला-जुला परिणाम वाला रहा है, एकतरफा जहां सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 सीरीज में मेजबान का सूपड़ा साफ कर दिया, तो दूसरी तरफ रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम को वनडे सीरीज में 2-0 ऐतिहासिक हार का सामना करना पड़ा। इस सीरीज में टीम इंडिया, श्रीलंका के खिलाफ 27 साल से सीरीज न हारने के रिकॉर्ड का न बचा सकी। वहीं, श्रीलंका दौरा खत्म हो चुका है और इंडियन फैंस अगली सीरीज का इंतजार कर रहे हैं। तो आइये जानते हैं कि टीम इंडिया अपनी अगली सीरीज कब और किस टीम के खिलाफ खेलने वाली है-
पढ़ें :- IND vs AUS 3rd Test: फॉलो ऑन से बचने के लिए भारत को 66 रनों की दरकार; बारिश बार-बार डाल रही खलल
श्रीलंका दौरा खत्म होने के बाद टीम इंडिया अगली सीरीज भारत में ही खेलने वाली है और विपक्षी टीम भारत का दौरा करेगी, जोकि सितंबर 2024 के आखिरी सप्ताह से शुरू होगा। दरअसल, टीम इंडिया अब 27 सितंबर से दो टेस्ट मैच और उसके बाद 6 अक्टूबर से तीन टी20आई मैचों की सीरीज खेलने वाली है। इन दोनों सीरीज में टीम इंडिया के सामने बांग्लादेश की टीम होगी। जिसमें निश्चित तौर पर टेस्ट टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करते नजर आएंगे, जबकि टी20 टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियंसशिप 2023-25 के नजरिए से बांग्लादेश के खिलाफ दोनों टेस्ट मैच टीम इंडिया के लिए काफी अहम रहने वाली है।
इंडिया बनाम बांग्लादेश, टेस्ट सीरीज के मैच कब और कहां खेले जाएंगे?
इंडिया बनाम बांग्लादेश, टेस्ट सीरीज का पहला मैच 19 सितंबर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क में 27 सितंबर से होगा।
इंडिया बनाम बांग्लादेश, टी20आई सीरीज के मैच कब और कहां खेले जाएंगे?
पढ़ें :- रोहित-गंभीर के बीच अनबन का टीम इंडिया के प्रदर्शन पर पड़ रहा बुरा असर; विदेशी टीम के पूर्व कोच ने दिये सबूत
इंडिया बनाम बांग्लादेश, टी20आई सीरीज का पहला मैच धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज का दूसरा टी20 मैच 9 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा, जबकि तीसरा और आखिरी टी20 मैच 13 अक्टूबर को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।