Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. ओ तेरी !! जब बैंड वालों ने आपस में की मार पीट, वीडियो देख लोग बोले – अपना अलग ही बजा रहें है

ओ तेरी !! जब बैंड वालों ने आपस में की मार पीट, वीडियो देख लोग बोले – अपना अलग ही बजा रहें है

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Ajab Gajab: शादी का दिन जीवन का एक ऐसा खूबसूरत पल होता है, जो दो लोगों को एक करने का समारोह होता है। यह वह पल होता है जब दो लोग एक-दूसरे के साथ जीवन का सफर तय करने का फैसला लेते हैं। अक्सर शादियों में लड़ाई-झगड़ें के वीडियो सामने आते हैं जिनमें आमतौर पर शादी में पहुंचे लोगों के बीच झगड़ा होता है, मगर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बरात में रोड लाइट ले जाने वाले ही आपस में लड़ाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

पढ़ें :- सपा सांसद वीरेंद्र सिंह का अजीबो-गरीब दावा, बोले-भगवान श्री राम थे समाजवादी, वनवास में PDA से ली मदद, बीजेपी वालों ने चुगली कर मां सीता को घर से निकलवाया

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शादी समारोह में जब बरात रास्ते में है तभी रोड लाइट पकड़ें दो बैंड-बाजे वाले आपस में ही भिड़ जाते हैं। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा घोड़ी पर सवार होकर बरात लेकर जा रहा है। बरात में शामिल बराती भी जमकर नाच रहे हैं।


तभी अचानक से बैंड-बाजे वाले आपस में ही उलझ जाते हैं। मामला इतना बढ़ जाता है कि दोनों एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाने लगते हैं, और हाथ में पकड़ा हुआ रोड लाइट भी रास्ते पर गिरा देते हैं। आसपास मौजूद लोग इस तमाशे को देखकर हैरान रहते हैं और बैंड वाले में से ही कुछ लोग सामने आकर लड़ाई को छुड़ाने की कोशिश करते हैं।

Advertisement