Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Agneepath Scheme: कैमूर में ट्रेन में लगाई आग, वरुण गांधी बोले-युवाओं के मन में हैं कई सवाल

Agneepath Scheme: कैमूर में ट्रेन में लगाई आग, वरुण गांधी बोले-युवाओं के मन में हैं कई सवाल

By शिव मौर्या 
Updated Date

Agneepath Scheme: सेना भर्ती में हुए बदलाव को लेकर बवाल बढ़ता जा रहा है। केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर युवा लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बिहार समेत देश के कई राज्यों में इस योजना का जमकर विरोध हो रहा है। सबसे ज्यादा इसका असर बिहार में देखने केा मिल रहा है। कई जगहों पर युवाओं ने ट्रेन रोक दी है तो ट्रेन में आग भी लगा दी है।

पढ़ें :- पूर्व कांग्रेस नेता संजय निरुपम एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल, सीएम की मौजूदगी में ली सदस्यता

बिहार के कैमूर में एक ट्रेन में आ लगा दी गयी है। ट्रेन में आग भीषण हो इससे पहले ही आनन-फानन में आग को बुझा दिया गया। ताकि कोई बड़ी घटना न हो सके। इसके साथ ही हरियाणा के गुरुग्राम में युवाओं ने दिल्ली-जयपुर हाइवे को जाम कर दिया है। इसके साथ ही दिल्ली एनसीआर में भी इसको लेकर भारी विरोध प्रदर्शन हो रहा है।

वरुण गांधी ने रक्षामंत्री को लिखा पत्र
भाजपा सासंद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने इस योजना को लेकर कहा कि, ‘अग्निपथ’ योजना को लेकर देश के युवाओं के मन में कई सवाल हैं। युवाओं को असमंजस की स्थिति से बाहर निकालने के लिए सरकार अतिशीघ्र योजना से जुड़े नीतिगत तथ्यों को सामने रख कर अपना पक्ष साफ करे। जिससे देश की युवा ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग सही दिशा में हो सके।

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: इस दिन नामांकन दाखिल करेंगे पीएम मोदी, काशी में पर्चा भरने से पहले करेंगे रोड शो
Advertisement