नई दिल्ली। भारत, अमेरिका सहित दुनियाभर के कई देशों में विमान, बैंक समेत कई अन्य सेवाएं ठप हो गई हैं। माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में दिक्कतों की वजह से उड़ान सेवाएं प्रभावित हुई हैं। कई कंपनियों के विमान उड़ान नहीं भर पा रहे हैं। भारत में दिल्ली, मुंबई ओर बेंगलुरु एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स तय समय से देरी से चल रही हैं। भारत सरकार ने इन तकनीकी दिक्कतों के बाद माइक्रोसॉफ्ट से संपर्क किया है। कई देशों की सरकारों ने इमरजेंसी बैठक बुलाई है।
पढ़ें :- मोदी दशक में भारत में निवेश का वातावरण सुस्त रहा...जयराम रमेश ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
वहीं, इस बीच आईटी मंत्री अश्वनी वैष्णव का बयान आया है। उन्होंने कहा कि, MEITY वैश्विक आउटेज के संबंध में Microsoft और उसके सहयोगियों के संपर्क में है। इस आउटेज के कारण की पहचान कर ली गई है और समस्या के समाधान के लिए अपडेट जारी कर दिए गए हैं। CERT एक तकनीकी सलाह जारी कर रहा है। एनआईसी नेटवर्क प्रभावित नहीं है।
MEITY is in touch with Microsoft and its associates regarding the global outage.
The reason for this outage has been identified and updates have been released to resolve the issue.
CERT is issuing a technical advisory.
पढ़ें :- IND vs AUS: पहले दिन का खेल हुआ समाप्त, ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट खोकर बनाए 311 रन, बुमराह को मिले तीन विकेट
NIC network is not affected.
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) July 19, 2024
ऑस्ट्रेलिया पर सबसे ज्यादा असर
अमेरिका के अलावा ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी में भी बैंकिंग, टेलीकॉम, मीडिया आउटलेट और एयरलाइंस की सेवाएं प्रभावित हुई हैं। ऑस्ट्रेलिया के नेशनल साइबर सिक्योरिटी कॉर्डिनेटर का कहना है कि देश में शुक्रवार दोपहर बड़े पैमाने पर कई कंपनियों की सेवाएं प्रभावित हुई हैं।