AAI Recruitment 2025: अगर आपने दसवीं पास किया है और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए ये शानदार मौका हो सकता है. क्योंकि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. आवेदन प्रक्रिया 25 फरवरी 2025 से शुरू हो चुकी है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 मार्च 2025 रखी गई है. आवेदन से जुड़ी अन्य जानकारियां विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन से ली जा सकती हैं.
पढ़ें :- NMRC Recruitment: नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने कई पदों पर निकाली भर्ती, कैंडिडेट्स आज ही करें अप्लाई
संस्था का नाम
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI)
पद नाम
जूनियर असिस्टेंट (फायर सर्विस), सीनियर असिस्टेंट (ऑफिशियल लैंग्वेज), सीनियर असिस्टेंट (अकाउंट्स), सीनियर असिस्टेंट (इलेक्ट्रोनिक्स), सीनियर असिस्टेंट (ऑपरेशन)
शैक्षणिक योग्यता
- जूनियर असिस्टेंट (फायर सर्विस) के पदों के लिए उम्मीदवार के पास 10वीं पास के साथ मैकेनिकल/ऑटोमोबाइल/फायर सेफ्टी में पॉलिटेक्निक डिप्लोमा होना अनिवार्य है.
- सीनियर असिस्टेंट (ऑफिशियल लैंग्वेज), के पदों के लिए उम्मीदवार के पास हिंदी या अंग्रेजी विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए.
- सीनियर असिस्टेंट (अकाउंट्स) के पदों के लिए उम्मीदवार के पास कॉमर्स में स्नातक डिग्री होना अनिवार्य है.
- सीनियर असिस्टेंट (इलेक्ट्रोनिक्स) के पदों के लिए इलेक्ट्रोनिक्स/टेलिकम्युनिकेशन/रेडियो में दो वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना अनिवार्य है.
- सीनियर असिस्टेंट (ऑपरेशन) के पदों के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही उम्मीदवार के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है.
आयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष रखी गई है. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
पढ़ें :- INA Recruitment: भारतीय नौसेना अग्निवीर ने इन पदों पर निकाली बंपर भर्ती, कैंडिडेट्स ऐसे करें अप्लाई
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी और सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन निःशुल्क है.
कैसे करें आवेदन
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए सबसे पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.aai.aero/en/careers/recruitment पर जाएं. यहां रिक्रूटमेंट वाले लिंक पर क्लिक करें. उसके बाद आप जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उस लिंक पर क्लिक कर मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज कर फॉर्म को भर लें. उसके बाद फीस जमाकर फॉर्म को सबमिट कर दें.