Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ ईदगाह पहुंचकर अखिलेश यादव ने दी ईद की बधाई, बोले- साल भर याद रहती है सेवइयों की मिठास, धरती हमें सिखाती है धैर्य रखना

लखनऊ ईदगाह पहुंचकर अखिलेश यादव ने दी ईद की बधाई, बोले- साल भर याद रहती है सेवइयों की मिठास, धरती हमें सिखाती है धैर्य रखना

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। ईद का त्योहार (Eid Festival) पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर ईद की नमाज पढ़ी गई और सभी ने एक दूसरे को ईद की बधाई दी है। इस मौके पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) लखनऊ स्थित ईदगाह पर पहुंचे और सभी को ईद (Eid) की बधाई और शुभकामनाएं दीं।

पढ़ें :- अखिलेश यादव ने जनगणना की अधिसूचना पर उठाए सवाल, बोले- जाति का कॉलम तक नहीं, गिनेंगे क्या?
पढ़ें :- माघ मेला स्नान विवाद में कूदीं मायावती, राजनीति को धर्म से न जोड़ने की दी नसीहत

उन्होंने कहा कि मैं हर साल ईद के अवसर पर ईदगाह पर आता हूं और सभी को ईद की मुबारकबाद देता हूं। ईद की सेवइयां भी खाता हूं। उनका स्वाद मुझे साल भर याद रहता है। अभी कुछ दिनों पहले होली का त्योहार था। हम लोग गले मिले। ईद पर हम आप लोगों के गले मिले। हमारी धरती हमें धैर्य रखना सिखाती है। जो सभी को साथ लेकर चलता है वही तरक्की और खुशहाली के रास्ते पर आगे बढ़ता है। इस दौरान ईदगाह पर मौजूद लोग अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाते रहे।

पढ़ें :- IND vs AUS Test Squad : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान, नए चेहरों को मिली जगह

इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और पूर्व डिप्टी सीएम व राज्यसभा सदस्य डॉ. दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सभी को प्रदेश सरकार की तरफ से ईद की मुबारकबाद दी।

27 साल से लगातार ईदगाह पर आता हूं : पूर्व डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा

इस मौके पर पूर्व डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने सभी को ईद की बधाई दी। उन्होंने कहा कि मैं बीते 27 साल से लगतार ईद के मौके पर ईदगाह पर आता हूं और सभी को बधाई देता हूं। आप सभी को ईद की बहुत-बहुत बधाई।

Advertisement