नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव (Dimple Yadav) के खिलाफ कथित आपत्तिजनक बयान देने वाले ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन (AIIA) के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी (Maulana Sajid Rashidi) को लेकर बड़ा बवाल खड़ा हो गया है। इससे नाराज़ सपा नेता कुलदीप भाटी (SP leader Kuldeep Bhati) ने साजिद रशीदी (Sajid Rashidi) को एक निजी चैनल के स्टूडियो में थप्पड़ों की बारिश की।
पढ़ें :- नागरिक कल्याण कार्यक्रम बना युवाओं की उम्मीद, एसएसबी ने किया मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण का समापन
मौलाना साजिद रशीदी को थप्पड़ मारे जाने की घटना को अखिलेश यादव जी ने कहा कि हिंसा का सहारा ना ले.. pic.twitter.com/YHLNqnW33n
— Anshul Yadav ( अखिलेश भैया का परिवार) (@Anshulyadavsp) July 30, 2025
भाटी का ये थप्पड़ अब राजनीतिक गलियारों में नए तूफान की दस्तक बन गया है। क्या यह अभिव्यक्ति की आज़ादी पर हमला है या महिलाओं की गरिमा की रक्षा? देशभर में बहस तेज़ है। नोएडा के सेक्टर-126 स्थित एक निजी चैनल के स्टूडियो में उस वक्त अराजकता फैल गई जब लाइव डिबेट के दौरान समाजवादी पार्टी के युवा नेता कुलदीप भाटी ने मंच साझा कर रहे मौलाना साजिद रशीदी को तमाचा जड़ दिया। मौलाना हाल ही में डिंपल यादव पर यह कहकर विवादों में आ गए थे कि उन्होंने बिना सिर ढके मस्जिद में प्रवेश कर “इस्लाम का अपमान” किया। इस बयान को महिलाओं की स्वतंत्रता और धार्मिक अधिकारों पर सीधा हमला माना गया, जिससे समाज में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली।
पढ़ें :- शानदार खेल से मीडिया टीम की जीत, लायंस क्लब को 7 विकेट से हराया
यह मामला अब तेजी से सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में सुर्खियां बटोर रहा है। मानसून सत्र में भाग लेने के लिए दिल्ली गए सपा प्रमुख अखिलेश यादव से जब मीडियाकर्मियों ने मौलाना के पिटने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने बस इतना ही कहा कि मैं चाहता हूं कि हिंसा का साथ कोई न लें।