लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने रविवार को प्रयागराज पोस्टमार्टम हाउस (Prayagraj Postmortem House) का वीडियो शेयर कर योगी सरकार (Yogi Government) को घेरे का काम किया है। अखिलेश यादव ने लिखा कि ये समाचार दुखद भी है और ध्यान देने योग्य भी कि महाकुंभ हादसे में मारे गये श्रद्धालुओं के शव लेने के लिए, प्रयागराज में पोस्टमार्टम हाउस (Prayagraj Postmortem House) के बाहर परिजन लाइन लगाये खड़े हैं। पर परिजनों को शव नहीं दिया जा रहा है, जबकि ये परिजन आग्रह कर रहे हैं कि हमें सहायता-सांत्वना राशि या कोई मुआवज़ा नहीं चाहिये बस हमारे परिजन का शव हमें दे दिया जाए। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने लिखा कि कोई ‘सक्षम’ संज्ञान ले!
पढ़ें :- पूर्व राष्ट्रपति को सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने सुनाई पांच साल की सजा, न्याय में बाधा डालने के आरोप में दोष सिद्ध
ये समाचार दुखद भी है और ध्यान देने योग्य भी कि महाकुंभ हादसे में मारे गये श्रद्धालुओं के शव लेने के लिए, प्रयागराज में पोस्टमार्टम हाउस के बाहर परिजन लाइन लगाये खड़े हैं पर परिजनों को शव नहीं दिया जा रहा है, जबकि ये परिजन आग्रह कर रहे हैं कि हमें सहायता-सांत्वना राशि या कोई… pic.twitter.com/4Z1QBAM8AF
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 2, 2025
अखिलेश यादव ने कहा कि जो लोग 100 करोड़ की व्यवस्था की बात करने का दावा कर रहे थे, कहीं उनका मतलब लोगों की संख्या की जगह अपने लिए किसी ‘धनराशि’ की व्यवस्था से तो नहीं था।
पढ़ें :- सऊदी अरब के सबसे उम्रदराज व्यक्ति नासिर बिन रादान अल-रशीद अल-वदाई का 142 वर्ष की आयु में निधन, देश में छाई शोक की लहर
जो लोग 100 करोड़ की व्यवस्था की बात करने का दावा कर रहे थे कहीं उनका मतलब लोगों की संख्या की जगह अपने लिए किसी ‘धनराशि’ की व्यवस्था से तो नहीं था। pic.twitter.com/craQw1DEZD
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 2, 2025