Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कानपुर पुलिस के वायरल वीडियो पर अखिलेश यादव ने साधा निशाना कहा- “जनता ये झूठा नाटक पहले भी देख चुकी है”

कानपुर पुलिस के वायरल वीडियो पर अखिलेश यादव ने साधा निशाना कहा- “जनता ये झूठा नाटक पहले भी देख चुकी है”

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

कानपुर पुलिस (Kanpur police)  का कैमरा ऑन करके युवक को तमंचे के साथ पकड़ते हुए वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस वीडियो को शेयर करके उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav ) ने अपने द्वीट में लिखा है कि –

पढ़ें :- महाकुंभ-2025 की तैयारियों पर अखिलेश यादव ने उठाया सवाल, कहा-भाजपावाले तो कहीं खाने-कमाने या चुनाव के जोड़-जुगाड़ में लगे होंगे

“सत्ताधारियों के तमंचाजीवी जब दूसरों को जान की धमकी देंगे तो आम जनता डरकर ख़ुद की सुरक्षा के लिए तमंचा लेकर चलने लगेगी। इस वीडियो में पुलिस का नाटकीय तरीका बता रहा है कि किसी लिखी पटकथा का फिर से ‘नाट्यमंचन’ हो रहा है। जनता ये झूठा नाटक पहले भी देख चुकी है।”

आपको बता दें कि बॉलीवुड का असर सिर्फ आमलोगों पर ही नहीं बल्कि कानपुर पुलिस (Kanpur police) के भी सर चढ़ कर बोलता है। तभी तो जब कानपुर पुलिस को एक तमंचा धारी व्यक्ति को पकड़ना हुआ तो एकदम फिल्मी अंदाज में पहले कैमरा ऑन कराया वीडियो बनवाया और फिर जाकर उसे पकड़ा।

गश्त लगा रहे थे उन्हें अचानक एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आया…

दरअसल आजाद बहादुर नाम के युवक ने अपनी कमर में तमंचा लगा कर टहल रहा था। इस दौरान नवाबगंज थाना इंस्पेक्टर प्रमोद पांडेय (Pramod Pandey) शुक्रवार को गश्त लगा रहे थे उन्हें अचानक एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आया। जब उन्होंने उसे रोकने की कोशिश की तो वह भागने लगा। इंस्पेक्टर के साथ सिपाहियों ने दौड़कर उसे पकड़ लिया।

पढ़ें :- वो लोकतंत्र कैसा जहां जनता के आवाज़ उठाने पर ही पाबंदी लग जाए....चुनाव आयोग के नियमों में बदलाव पर अखिलेश यादव का निशाना

कैमरा ऑन करके सिपाही से कहते सुना जा रहा है वीडियो बनाओ..दूसरी तरफ से आवाज आती है बना रहा हूं सर..फिर क्या था इस्पेक्टर साहब कैमरे पर ही युवक की तलाशी करते नजर आ रहे हैं। फिर युवक की पैंट में रखा तमंचा डर डर  कर निकालते नजर आ रहे है। हैरानी की बता तो ये है युवक बिना कारतूस के तमंचा लेकर घूम रहा था। वीडियो में जब युवक से पूछा गया तो वह कहता सुनाई दे रहा है कि कारतूस नहीं है।

इसलिए तमंचा लेकर चल रहा हूं….

पढ़ें :- भाजपा ‘डबल इंजन’ की सरकार नहीं, ‘डबल ब्लंडर’ की है सरकार : अखिलेश यादव

वीडियो में साफ नजर आ रहा है एक युवक को सिपाही पकड़े हुए है। इस्पेक्टर युवक की कमर में लगा तमंचा निकलते नजर आ रहे हैं। जब युवक से पूछा गया कि तब उसने बताया कि कुछ लोगो ने जान से मारने के लिए कहा था इसलिए तमंचा लेकर चल रहा हूं। जब युवक से कारतूस के बारे में पूछा गया तब उसने बताया कारतूस नहीं हैं खाली तमंचा था।

 

Advertisement