मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) सोमवार 9 सितंबर को अपना 57वां बर्थडे (57th Birthday) सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर फैंस को खास तोहफा दिया है। उनकी अगली फिल्म का एलान हो गया है। बता दें कि अक्षय की पिछली कई फिल्में फ्लॉप रही हैं। न एक्शन का दम दिखा न कॉमेडी काम आई। अब आगामी फिल्म में उन्होंने हॉरर पर दाव खेला है। इस फिल्म के फर्स्ट लुक के साथ टाइटल का भी एलान हो गया है।
पढ़ें :- Zakir Hussain Death: तबला उस्ताद के निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री को लगा तगड़ा झटका, स्टार्स ने जताया शोक
पढ़ें :- Akshay Kumar ने शेयर किया भूत बंगला का पोस्टर, अगले साल इस दिन होगी रिलीज
इस खास मौके पर उनकी फैमिली और फैंस उन्हें ढेर सारा प्यार दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर अक्षय को विश करने वालों की लाइन लगी है। ऐसे में आज के इस खास दिन पर अक्षय ने भी अपने फैंस को एक बड़ा और खास तोहफा दिया है। जी हां, अक्षय ने अपने जन्मदिन पर अपनी आने वाली बेहद शानदार फिल्म का एलान कर दिया है। उनकी इस फिल्म का नाम ‘भूत बंगला’ (Bhooth Bangla) है, जो एक हॉरर कॉमेडी है। एक्टर ने फिल्म का मजेदार मोशन पोस्ट शेयर किया है। साथ ही बताया कि उनकी ये फिल्म कब तक रिलीज होगी।
बर्थडे पर अक्षय ने शेयर किया ‘भूत बंगला’ (Bhooth Bangla) का पोस्टर अक्षय कुमार ने 9 सितंबर को अपने बर्थडे पर इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी अपकमिंग मूवी ‘भूत बंगला’ (Bhooth Bangla) का पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट के साथ एक्टर का लुक भी रिवील हो गया है। इस मोशन पोस्टर में आप देख सकते हैं कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) नीले रंग के सूट में हैं और उनके कंधे पर एक काली बिल्ली बैठी है। यही नहीं, अक्षय के हाथ में एक दूध से भरी हुई कटोरी है, जिसे वो अपनी जीभ से चाटते दिख रहे हैं। साथ ही बिल्ली की आवाज इसे और भी हॉरर बना रही है। बता दें कि ‘भूत बंगला’ (Bhooth Bangla) को प्रियार्दशन बनाने जा रहे हैं। वहीं, पोस्टर में 2025 लिखा है। वहीं अब फिल्म की रिलीज डेट का सभी को इंतजार है। पोस्टर ने फैंस की एक्साइटमेंट का लेवल काफी हाई कर दिया है।
पोस्ट पर कमेंट्स की आई बाढ़ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘भूत बंगला’ (Bhooth Bangla) का पोस्ट शेयर करते ही चर्चा में आ गया है। इस पर कमेंट कर खिलाड़ी के फैंस पहले तो उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। साथ ही उनकी अपकमिंग मूवी ‘भूत बंगला’ (Bhooth Bangla) को लेकर काफी खुश नजर आ रहे हैं। वहीं, कई यूजर्स ‘भूत बंगला’ (Bhooth Bangla) के पोस्टर में उनके लुक की तारीफ करते दिख रहे हैं।