Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Video Viral-अलाना पांडे की ड्रेस देख भड़के पिता, पूछा-क्या तुम टॉप पहनना भूल गई? फैंस बोले- कुछ तो शर्म…

Video Viral-अलाना पांडे की ड्रेस देख भड़के पिता, पूछा-क्या तुम टॉप पहनना भूल गई? फैंस बोले- कुछ तो शर्म…

By संतोष सिंह 
Updated Date

हैदराबाद। बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे (Bollywood actress Ananya Pandey) की कजिन-सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अलाना पांडे (Cousin-Social Media Influencer Alana Pandey) ने हाल ही में प्राइम वीडियो पर एक रियलिटी शो द ट्राइब (Reality show The Tribe) में नजर आई थीं। इस बीच अलाना ने अपने सोशल मीडिया पर एक फैमिली वीडियो साझा किया है। जिसमें अलाना के पापा उनके ड्रेसिंग सेंस पर सवाल करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो पर सोशल मीडिया के काफी रिएक्शन आए हैं।

पढ़ें :- US Attacks Venezuela : अमेरिका की पूर्व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, बोलीं- ये मामला ड्रग्स या डेमोक्रेसी का नहीं, बल्कि तेल का है, डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना
पढ़ें :- ‘धुरंधर’ डायलॉग के साथ TMC सांसद अभिषेक बनर्जी का चुनावी कैंपेन वीडियो किया लॉन्च, बोले- सर कट जाएगें लेकिन दिल्ली के दरिंदों के सामने हम झुकेंगे नहीं...

हाल ही में अलाना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर फैमिली के गेट-टुगेदर का वीडियो पोस्ट किया और कैप्शन दिया है, ‘यह एलए (लॉस एंजेलिस) नहीं है, यह बांद्रा है” प्राइम वीडियो पर द ट्राइब देखें’। वीडियो में शादी से पहले अलाना अपनी फेमिली और अपने ससुराल वालों के साथ एक हैप्पी मोमेंट शेयर करती दिख रही हैं। इस बीच उनके पिता- एक्टर चंकी पांडे के छोटे भाई चिक्की पांडे ने बातचीत में दखल देते है और अलाना से पूछा, ‘क्या तुम अपना टॉप पहनना भूल गई?

यह सुनकर वह थोड़ी देर के लिए शॉक्ड हो जाती है। वह अपने पिता से कहती है, ‘क्या आप सच में ये सवाल मुझसे पूछ रहे हैं? उनकी मां डीन पांडे ने उनका हाथ थामे उन्हें रिलेक्स फील कराने की कोशिश करती हैं।अलाना आगे कहती है, ‘इसमें बुराई ही क्या है?’

अलाना के पिता उनसे कहते है, ‘तुम्हें शर्ट पहनने की जरुरत है’। वह कहती है कि ये शर्ट ही है। चिक्की कहते हैं, ‘यह एलए नहीं है। यह बांद्रा है’। इस बीच अलाना अपने ड्रेस के बारे में बताती है। वह कहती हैं कि ये ब्रालेट है और ये एक टॉप है। चिक्की ने हंसते हुए कहा कि तुमने कहना न कि ये ब्रालेट है। मतलब ब्रा और ब्रा को ढकना जरूरी है। अलाना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और इस पर सोशल मीडिया यूजर्स का काफी सारे रिएक्शन भी आ रहे हैं।

यूजर्स का रिएक्शन

पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा है कि उनके पापा बिलकुल सही कह रहे हैं, कम से कम परिवार में कैसे बैठना है, यह तो आना ही चाहिए। यह क्या दिखाना चाहता है। एक यूजर ने फनी इमोजी के साथ कमेंट किया है, ‘फाइनली इनके घर में कोई तो इंडियन लगा’। दूसरे यूजर ने भी फनी इमोजी के साथ लिखा है, ‘अंकल बांद्रा को कम आंक रहे हैं’।

पढ़ें :- 'धुरंधर' के गाने 'शरारत' को मिले 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज, आयशा खान ने लिखा प्यारा पोस्ट

एक दूसरे यूजर ने हंसते हुए लिखा है, ‘वह बिल्कुल देसी डैड की तरह दिख रहे हैं’। एक अन्य ने लिखा है, ‘देखिए कैसे वह सोचते है कि इसे एलए में पहनना ठीक है लेकिन भारत में नहीं? बिल्कुल’। यूजर्स के रिएक्शन से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि अलाना का ये सोशल मैसेज उन्हें काफी पसंद आया है। फैंस ने उनके पोस्ट के कमेंट सेक्शन को हंसने और लाल दिल वाले इमोजी से भर दिए हैं।

Advertisement