Animal Success Party: रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही. फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई कर कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े हैं. वहीं अब फिल्म की सक्सेस पार्टी का आयोजन किया गया, जहां तमाम सितारों ने शिरकत की. शनिवार की शाम मुंबई में फिल्म की पूरी टीम ने जमकर जश्न मनाया है, जहां फिल्म के हीरो रणबीर कपूर ने अपनी फैमिली के साथ पार्टी में एंट्री ली.
पढ़ें :- बॉक्स ऑफिस पर 'धुरंधर' का जलवा बरकरार, प्रभास की फिल्म भी नहीं रोक पाई रफ्तार
इस जश्न में रणबीर के साथ उनकी मां नीतू कपूर और आलिया भट्ट के साथ उनके पिता महेश भट्ट ने शिरकत की. इस दौरान रणबीर कपूर ने सभी के साथ जमकर तस्वीरें क्लिक करवाईं. सोशल मीडिया पर इस पार्टी की तस्वीरें छाई हुई हैं, जहां रणबीर कपूर अपनी फैमिली के साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं.
वहीं ब्लू कलर की बॉडीकॉन ड्रेस में आलिया भट्ट ने पूरी महफिल लूट ली. इस डीपनेक ड्रेस में रणबीर कपूर की वाइफ बला की खूबसूरत लग रही थीं. तो वहीं रणबूर कपूर ने भी काफी स्टाइलिश अवतार में पार्टी में एंट्री ली. ब्लैक सूट में एनिमल स्टार बेहद हैंडसम दिखे. सोशल मीडिया पर पार्टी की ये तस्वीरें आ लगा रही हैं.