Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. श्रीरामचरितमानस की प्रतियां जलाने के मामले में इलाहबाद हाईकोर्ट ने आरोपी सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को दी नसीहत

श्रीरामचरितमानस की प्रतियां जलाने के मामले में इलाहबाद हाईकोर्ट ने आरोपी सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को दी नसीहत

By संतोष सिंह 
Updated Date

प्रयागराज। इलाहबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) की लखनऊ पीठ (Lucknow Peeth) ने श्रीरामचरितमानस (Shri Ramcharit Manas) की प्रतियां जलाने के मामले में आरोपी सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (SP leader Swami Prasad Maurya) को नसीहत दी । कोर्ट ने कहा कि किसी ग्रंथ या अभिलेख के कथन को सही परिप्रेक्ष्य में पढ़ा और रखा जाना चाहिए। कहीं से लिया गया कोई अंश, बिना सुसंगत तथ्यों के रखना सत्य नहीं कहा जा सकता। कुछ हालत में यह असत्य कथन भी हो सकता है। यह टिप्पणी न्यायमूर्ति सुभाष विद्यार्थी (Justice Subhash Vidyarthi) की एकल पीठ ने मौर्य की याचिका खारिज करने वाले फैसले में की है।

पढ़ें :- Impeachment : जस्टिस शेखर यादव के खिलाफ महाभियोग चलाने के लिए राज्यसभा में नोटिस, 55 सांसदों ने किए हस्ताक्षर

याचिका में प्रतापगढ़ कोतवाली सिटी में दर्ज मामले में दाखिल आरोप पत्र और निचली अदालत द्वारा इस पर लिए गए संज्ञान को चुनौती दी गई थी। कोर्ट ने याचिका बीते 31 अक्तूबर को खारिज कर दी थी। इसका फैसला बाद में जारी हुआ। कोर्ट ने कहा कि कानूनी या न्यायिक निर्णयों का कोई अंश बिना उसके संगत प्रावधानों के प्रस्तुत नहीं किया जा सकता है। इसी तरह जब श्रीरामचरितमानस (Shri Ramcharit Manas)   की कोई चौपाई उद्धृत की जाए तो यह ध्यान में रखा जाना चाहिए कि किस पात्र ने किस परिस्थिति में किससे कहा है?

 

कोर्ट ने फैसले में यह भी कहा कि याची के कृत्यों से श्रीरामचरितमानस (Shri Ramcharit Manas)  , जो एक बड़े वर्ग द्वारा पवित्र ग्रंथ माना जाता है, इसको जलाकर उसका अपमान किया गया। इसे एक बड़े वर्ग ने धर्म का अपमान माना। फैसले में कोर्ट ने श्रीरामचरितमानस (Shri Ramcharit Manas)  की कुछ चौपाइयों के अर्थ को लेकर भी टिप्पणियों में चर्चा की है।

पढ़ें :- इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज एसके यादव ने मुसलमानों को बताया ‘कठमुल्ला’, भड़के ओवैसी ने पूछा- अल्पसंख्यकों को कैसे मिलेगा न्याय?
Advertisement