Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सोनौली नगर पंचायत में भारी भ्रष्टाचार का आरोप, सीएम योगी ने दिए जांच के आदेश

सोनौली नगर पंचायत में भारी भ्रष्टाचार का आरोप, सीएम योगी ने दिए जांच के आदेश

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: नगर पंचायत सोनौली में भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितताओं का मामला प्रकाश में आया है। नगर पंचायत के कई सभासदों ने अध्यक्ष मोहम्मद हबीब खान और अधिशासी अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन सौंपा। सभासदों का कहना है कि नगर पंचायत में पिछले लगभग एक साल से बिना बोर्ड बैठक बुलाए मनमाने ढंग से कार्य किए जा रहे हैं और सरकारी धन का खुलकर दुरुपयोग किया जा रहा है।

पढ़ें :- Lucknow News : माउंट फोर्ट इंटर कॉलेज में कक्षा 6 के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत!

सभासदों ने अपने शिकायत पत्र में आरोप लगाया कि 24 सितंबर 2024 के बाद से आज तक कोई बोर्ड बैठक नहीं बुलाई गई, न ही कोई कार्ययोजना पास की गई। इसके बावजूद करोड़ों रुपये की निकासी विकास कार्यों के नाम पर की जा रही है। आरोप है कि अध्यक्ष ने अपने करीबी लोगों को आउटसोर्सिंग के माध्यम से अवैध रूप से नियुक्त किया और उनके नाम पर बिना काम कराए वेतन भी उठाया गया।

यह भी सामने आया है कि अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी की मिलीभगत से सरकारी खजाने से नकद में फर्जी निकासी की जा रही है। यह कार्य न केवल उत्तर प्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1916 का उल्लंघन है, बल्कि राज्य सरकार के वित्तीय नियमों के भी खिलाफ है, जिसमें स्पष्ट रूप से नकद निकासी पर रोक है।

सभासदों की मांग

सभासदों ने मांग की है कि इस पूरे प्रकरण की जांच गोरखपुर मंडलायुक्त से कराई जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि नगर पंचायत सोनौली के वित्तीय अधिकार तत्काल प्रभाव से सीज किए जाएं, ताकि शासकीय धन की लूट को रोका जा सके।

पढ़ें :- सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापिका ने की बच्चों के साथ गंदी हरकत, वीडियो हुआ वायरल, बीएसए ने दिए जांच के आदेश

मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले प्रतिनिधिमंडल में सभासद राजकुमार नायक, प्रदीप नायक, सागर धवल, रीना देवी, बिनय यादव, कमरुद्दीन और करम हुसैन शामिल थे। मुख्यमंत्री ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए गोरखपुर के मंडलायुक्त को जांच के निर्देश दे दिए हैं।

Advertisement