Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. Alum Water Benefits :  फिटकरी के पानी से कुल्ला करने से कई फायदे मिलते हैं, जानें घरेलू नुस्खा

Alum Water Benefits :  फिटकरी के पानी से कुल्ला करने से कई फायदे मिलते हैं, जानें घरेलू नुस्खा

By अनूप कुमार 
Updated Date

Alum Water Benefits : फिटकरी एक प्राकृतिक एंटीबायोटिक होती है।  छोटी.मोटी चोट,  त्वचा छिल जाती है, तो तुरंत  उस पर फिटकरी जरूर रगड़ते हैं। खून निकलना बंद हो जाता है। यह एंटीसेप्टिक और एंटी.बैक्टीरियल, एंटी.माइक्रोबियल गुणों से भरपूर होती है। यह घाव भरने, हानिकारक बैक्टीरिया और संक्रमण को पनपने से रोकने में मदद करती है। इसके अलावा, भी इसका कई घरेलू नुस्खों के रूप में प्रयोग किया जाता है।
लेकिन क्या आपने कभी फिटकरी को पानी में घोलकर  इसके पानी से कुल्ला करने से  माउथ फ्रेशनर की तुलना में अधिक प्रभावी घरेलु नुस्खा है। अगर आप फिटकरी के पानी से कुल्ला करें, तो इससे ओरल हेल्थ बेहतर होती है और कई फायदे मिलते हैं।

पढ़ें :- Milk Makhana Health : दूध के साथ खाएं मखाना, सेहत को संपूर्ण पोषण मिलता है

1.दांतों की झनझनाहट को कंट्रोल  करे।
2.सांसों को तरोताजा बनाए ।
3.पायरिया से बचाए।
4.दांत में कीड़ा नहीं लगता।
5.मसूड़ों से खून आने की समस्या दूर करती है।
6.दांतों की कैविटी को दूर करने में भी फिटकरी का पानी आपके बेहद काम आ सकता है. ऐसे में आप फिटकरी के पानी से कुल्ला करने पर इस समस्या से राहत पा सकते हैं।

Advertisement