Amala Paul pregnancy: दक्षिण भारतीय की जानी मानी फेमस एक्ट्रेस अमाला पॉल (Amala Paul) ने फैंस के साथ खुशखबरी शेयर की है। वो अपने पहले बच्चे की मां बनने वाली हैं। बता दे कि 2 महीने पहले ही अमाला पॉल (Amala Paul) ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जगत देसाई संग शादी की थी। प्रेग्नेंसी अनाउंस कर अमाला पॉल (Amala Paul) ने प्रशंसकों को सरप्राइज कर दिया है।
पढ़ें :- Video : खेसारी लाल यादव के नये गाने नए गाने ने उड़ाया गर्दा,'मुझे छोड़कर जाएगी तो रशियन आएगी'
3 जनवरी को अमाला पॉल ने बेबी बंप फ्लॉन्ट (baby bump flaunt ) करते हुए अपनी तस्वीरें शेयर कीं। पेरेंट्स बनने की जर्नी को लेकर वो काफी खुश हैं। पहली फोटो एडिटेड हैं इसमें जगत के दिल में अमाला को बसा हुआ दिखाया गया है।
फोटो में अमाला बेबी बंप दिखा रही हैं। अमाला पॉल रेड को-ऑर्ड सेट में स्टनिंग लगीं। उन्होंने समंदर किनारे मैटरनिटी फोटोशूट कराया है। कैप्शन लिखा- अब तुम्हारे साथ 1+1 तीन होने वाले हैं।
वही दूसरी एक तस्वीर में जगत और अमाला ने बेबी बंप को पकड़ा हुआ है। वो हाथों से हार्ट शेप बनाकर पोज दे रहे हैं। वही पोस्ट देख प्रशंसक और स्टार्स ने कपल को ढेरों बधाई दे रहे है। अमाला-जगत ने 5 नवंबर 2023 को कोच्चि में इंटीमेट वेडिंग की थी। बता दे कि जगत संग अमाला की ये दूसरी शादी है।