Amarnath Yatra 2025: पहलगाम हमले के बाद इस बार अमरनाथ यात्रियों के लिए कड़ी सुरक्षा तैनात की गयी है। आतंकी हमले के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने अपना रजिस्ट्रेशन रद्द करा दिया था। इसके बाद सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई बड़े फैसले किए, ताकि लोग बिना किसी डर के नियमों का पालन करते हुए यात्रा को पूरा कर सकें।
पढ़ें :- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर नव दंपत्ति का अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर हुई वसूली, सीएम योगी तक पहुंची शिकायत
श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर सुरक्षाबालों की 501 कंपनियाँ कश्मीर में तैनात की गई हैं। पहलगाम के सभी रूट पर कड़ी सुरक्षा है। कई मार्गों पर बंकर्स बनाए गए हैं। इसके साथ ही चेहरा पहचानने वाले कैमरे लगाए गए हैं। पुलिस के अनुसार, ये कैमरे इसलिए लगाए गए हैं, ताकि किसी अजनबी व्यक्ति की पहचान हो सके। ये कैमरा उन लोगों के बारे में भी बताएगा जिन लोगों का नाम पुलिस के रजिस्टर में दर्ज हो चुका है।
पहलगाम और बालटाल अमरनाथ यात्रा के इन दोनों रूट पर ‘नो फ्लाइंग ज़ोन’ बनाया गया है इसका मतलब कि इन जगहो पर ड्रोन , बलून और हेलिकाप्टर उड़ाने कि अनुमति नही दी जाएगी। जो निर्देशों और नियमो का पालन नही करेगा उसके खिलाफ कारवाई की जाएगी।
यात्रियो से कहा गया है कि उन्हे उसी रूट पर चलना है जो उनके लिए बनाए गए हैं। अगर रूट बदलेंगे तो कार्यवाई की जाएगी। बता दें कि जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल ने बताया था कि 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद भक्तों ने अपना रजिस्ट्रेशन कैंसिल करवा दिया था। अब धीरे धीरे पंजीकरण की संख्या बढ़ रही है।
रिपोर्ट : आकांक्षा उपाध्याय