America Flood : अमेरिका के टेक्सास राज्य में अचानक आई बाढ़ में कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लापता लोगों की तलाश रात भर जारी रही। खबरों के अनुसार, मध्य टेक्सास में आई भीषण बाढ़ के बाद एक ‘समर कैंप’ से 20 से अधिक लड़कियां शुक्रवार को लापता हो गईं। चिंतित परिजनों ने सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें साझा कर गुमशुदा लड़कियों के विषय में जानकारी देने की लोगों से अपील की है। केर काउंटी के शेरिफ लैरी लीथा ने बताया कि टेक्सास हिल कंट्री (Texas Hill Country) में बारिश के कारण शुक्रवार को कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग लापता हो गए।
पढ़ें :- USA और भारत दस दिसबंर से द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर करेंगे बातचीत, इसी कैलंडर वर्ष में पहले चरण के समझौते पर होंगे हस्ताक्षर
टेक्सास के केर काउंटी में भयंकर बाढ़ के बाद 200 से ज़्यादा लोगों को बचाया गया है और आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रयास अभी भी जारी हैं।
बाढ़ के लिहाज से संवेदनशील इलाकों में वर्षों से ‘समर कैंप’ आयोजित किए जाते हैं जहां प्रतिवर्ष हजारों बच्चे आते हैं। लेफ्टिनेंट गवर्नर डैन पैट्रिक ने बताया कि हंट इलाके में ग्वाडालूप नदी (Guadalupe River) किनारे के ‘मिस्टिक कैंप'(‘Mystic Camp’) की 23 लड़कियां लापता हैं। बचाव दल नाव और हेलीकॉप्टर से उनकी तलाश कर रहे हैं। दर्जनों परिवारों ने बताया कि सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें सूचना दी है कि उनकी बेटियों का अब तक पता नहीं चला है। वहीं ‘‘कैंप मिस्टिक” ने लड़कियों के परिजन को ईमेल कर कहा है कि जिनसे कैंप ने सीधे संपर्क नहीं किया है,उनकी बच्चियां सुरक्षित हैं।