America Biscuit Besan Hydrothermal Explosion : अमेरिका में येलोस्टोन नैशनल पार्क के अंदर स्थित बिस्किट बेसन में हाल ही में एक विशाल हाइड्रोथर्मल विस्फोट हुआ। हाइड्रोथर्मल विस्फोट के कारण उबलता पानी और मलबा हवा में ऊपर उठ गया तथा अगले कुछ महीनों तक छोटे विस्फोट हो सकते हैं। विस्फोट में कोई हताहत नहीं हुआ। विस्फोट के बाद पर्यटक वहां से भागते हुए नज़र आ रहे हैं। हालांकि, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ था। गौरतलब है कि बिस्किट बेसन एक मशहूर पर्यटन स्थल है।
पढ़ें :- South Africa Mine Accident : दक्षिण अफ्रीका में अवैध सोने की खदान में फंसने से 100 खनिकों की मौत , बड़ा हादसा
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने कहा कि हाइड्रोथर्मल विस्फोट “ब्लैक डायमंड पूल के नीचे उथले हाइड्रोथर्मल सिस्टम में पानी के अचानक भाप में परिवर्तित होने” के कारण हुआ।