Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. America St. Louis severe storm : अमेरिका के सेंट लुईस में आया शक्तिशाली तूफान, कम से कम 5 लोगों की मौत

America St. Louis severe storm : अमेरिका के सेंट लुईस में आया शक्तिशाली तूफान, कम से कम 5 लोगों की मौत

By अनूप कुमार 
Updated Date

America St. Louis severe storm :  अमेरिका के सेंट लुइस शहर में उस समय अफरा तफरी मच गई जब शुक्रवार को भयंकर बवंडर और तेज़ तूफान आ गया। शक्तिशाली तूफान के चलते भारी तबाही हुई है। अचानक आयी आपदा में  कम 5 लोगों की मौत हो गई। खबरों के अनुसार, इस दौरान कई इमारतें क्षतिग्रस्त (buildings damaged) हो गईं, पेड़ उखड़ गए और बिजली के खंभे तथा तार गिर गए। राहत और बचाव कार्य अब भी जारी है, ताकि फंसे या घायल लोगों की तलाश की जा सके।

पढ़ें :- सऊदी अरब के सबसे उम्रदराज व्यक्ति नासिर बिन रादान अल-रशीद अल-वदाई का 142 वर्ष की आयु में निधन, देश में छाई शोक की लहर

स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की अपील की है। सेंट लुइस की मेयर कैरा स्पेंसर ने मीडिया से बातचीत में चार लोगों की मौत की पुष्टि करते हुए इसे “विनाशकारी” बताया। उन्होंने बताया कि शहर में आपातकाल घोषित करने की प्रक्रिया चल रही है।

गंभीर तूफान की चेतावनी
‘नेशनल वेदर सर्विस’ (‘National Weather Service’) के अनुसार, मिसौरी के क्लेटन क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर 2:30 से 2:50 बजे के बीच बवंडर देखा गया। मौसम वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि अप्पालाचिया (Appalachia) समेत कई क्षेत्रों में बवंडर, ओलावृष्टि और गंभीर तूफान (hail and severe storms) की आशंका बनी हुई है। इसके अलावा, मौसम विभाग ने शुक्रवार शाम को इलिनोइस के मैरियन क्षेत्र में दुर्लभ और जानलेवा बवंडर आपातकाल की चेतावनी जारी (Emergency warning issued) करते हुए कहा कि वहां एक खतरनाक बवंडर ( dangerous tornado ) की पुष्टि हो चुकी है।

Advertisement