Amethi News: उत्तर प्रदेश के अमेठी में गुरुवार की रात एक सनसनीखेज वारदात हुई। यहां पर एक शिक्षक, उसकी पत्नी और दो बेटियों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। वारादत के बाद पुलिस जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। अब पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
पढ़ें :- राहुल गांधी का BJP-RSS पर सीधा अटैक, बोले-परभणी में युवक दलित था और संविधान की रक्षा करने की वजह से हुई हत्या
इन सबके बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मृतक शिक्षक सुनील कुमार के पिता रामगोपाल से फोन पर बातचीत की है। बातचीत के दौरान उन्होंने पीड़ित को न्याय दिलाने का भरोसा दिया और दोषियों को सजा दिलाने की बात कही। इसके साथ ही पीड़ित परिजनों की हरसंभव सहायता करने और उन्हें मुआवजा दिलाने का भी आश्वासन दिया। अमेठी के सांसद किशोरी लाल शर्मा ने रामगोपाल की राहुल गांधी के से बात कराई। इसके पहले किशोरी लाल शर्मा मृतक के परिजनों से मिलने के लिए पहुंचे और उन्हें ढांढस बंधाया।
हर किसी की नम हो गईं आंखें
बता दें कि, शिक्षक सुनील, उसकी पत्नी पूनम और दो मासूम बच्चों के शव कफन में लिपटकर जब गांव पहुंचा तो हर किसी की आंखे नम हो गईं। पिता राम गोपाल और मां राजवती तो इस तरह बिलख रहे थे कि उनकी यह दशा देखकर लोगों का मन मस्तिष्क तक डिग गया। चार शवों ने हर किसी को भीतर से हिलाकर रख दिया। पिता राम गोपाल को सीओ डलमऊ अरुण कुमार नौवहार ढांढस बधाते दिखे। ग्रामीणों के लिए यह घटना किसी अभिशाप से कम नहीं है