पटना। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) गुरुवार को बिहार के लखीसराय में जनसभा को संबोधित किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि, बिहार की जनता ने 2014 में मोदी जी को 31 सीटें दीं और 2019 में 53 प्रतिशत वोट के साथ 39 सीटें दीं। अब समय आ गया है, एक-दो सीटों की जो कमी रह जाती है उसको भी पूरा कर दीजिये और 2024 में सभी की सभी सीटें एनडीए को दीजिये। इस दौरान
पढ़ें :- महाराष्ट्र में वोटिंग से पहले एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान , बोले-मैं सीएम पद की रेस में नहीं
उन्होंने बिहार के सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि, अभी-अभी पलटू नीतीश (Chief Minister Nitish Kumar, ) बाबू पूछ रहे थे कि 9 साल में मोदी जी ने क्या किए है, तो अरे नीतीश बाबू… थोड़ा सा लिहाज करो…मोदी जी के 9 साल गरीब कल्याण के 9 साल हैं, मोदी जी के 9 साल भारत गौरव के 9 साल हैं, मोदी जी के 9 साल भारत की सुरक्षा के 9 साल हैं।
साथ ही कहा कि, आजादी से अब तक, भारत के किसी प्रधानमंत्री ने देश के किसानों को 6,000 रुपए की आर्थिक सहायता देने का काम नहीं किया, जबकि मोदी जी (Pm Modi) ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत देश के करोड़ों किसानों को सालाना 6,000 रुपए उनके बैंक खाते में ट्रांसफर करने का काम किया। जल जीवन मिशन के तहत गरीबों के घरों में पीने का शुद्ध जल, आयुष्मान भारत योजना के तहत करोड़ों गरीबों को 5 लाख रुपए तक का हेल्थ कवर, स्वच्छ भारत अभियान के तहत अकेले बिहार में सवा करोड़ माताओं को घर में शौचालय बनाकर दिया। एक करोड़ 80 लाख लोगों को ढाई साल से मुफ्त अनाज देने का काम मोदी सरकार कर रही है।
इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर भी निशाना साधा। गृहमंत्री ने कहा कि, कांग्रेस 20 साल से राहुल बाबा का लॉन्चिंग कर रही है, लेकिन ये लॉन्च ही नहीं होते हैं। इस बार भी कांग्रेस ने पटना में राहुल गांधी के लॉन्चिंग का विफल प्रयास किया है। बिहार की भूमि जय प्रकाश की भूमि है…जहां से भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन शुरू हुआ था। नीतीश बाबू आपको शर्म आनी चाहिए कि 20 लाख करोड़ के घपले, घोटाले और भ्रष्टाचार करने वाली कांग्रेस, लालू प्रसाद यादव और अरविंद केजरीवाल के साथ बैठकर आप सत्ता हथियाने का प्रयास कर रहे हैं।
पढ़ें :- माधव राव सिंधिया की प्रतिमा से अपमान पर कांग्रेस, बोली- ज्योतिरादित्य जी उम्मीद है आपको याद होगा कि जो जिंदा हो तो जिंदा नजर आना जरूरी है...