बॉलीवुड के शहंशाह कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बीते दिनों अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह भागते हुए नजर आए थे। इस वीडियो को शेयर करते हुए बिग बी ने कैप्शन में लिखा था, ‘काम के लिए अभी भी भाग रहा हूं।’
पढ़ें :- फिल्म टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का पहला लुक देख अंचभित हुए फैंस, डायरेक्टर ने कह डाली बड़ी बात
इसके बाद बिग बी ने कुछ समय के बाद वहीं वीडियो दोबारा शेयर किया, और कैप्शन में लिखा- ‘अग्निपथ से अबतक भाग ही रहे हैं। काम के लिए अग्निपथ से लेकर अब तक भाग रहा हूं।’ वहीं बिग बी के इस वीडियो के शेयर करते ही ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
फैंस इस वीडियो पर कमेंट करने लगे और कहने लगे कि सर ये वीडियो फिल्म ‘अकेला’ का है ‘अग्निपथ’ का नहीं। वहीं जब बिग बी को अपनी इस चूक का पता चला तो उन्होंने फौरन इंस्टा पर एक स्टोरी शेयर करते हुए अपनी इस गलती की माफी मांग ली।
बिग बी ने इंस्टा पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ‘माफ करें। ‘अग्निपथ’ से भागते हुए जो फोटो मैंने पोस्ट शेयर किया था, वह गलत है। यह ‘अकेला’ फिल्म की है। शुभचिंतकों का धन्यवाद।’
पढ़ें :- खुदा के मुकाबले हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेहतर हैं, कुछ तो ख्याल करते हैं..., जानें जावेद अख्तर ने ऐसा क्यों कहा?