Amrish Puri Birth Anniversary: अमरीश पुरी (Amrish Puri) अपने समय के बेहतरीन अभिनेता रहे हैं। अमरीश पुरी का जन्म 22 जून 1932 में हुआ था और वह इंडस्ट्री के सुपरहिट खलनायक (Superhit Villain) रहे हैं। आपको बता दें, उनके बारे में कई किस्से मशहूर है और इन्ही में से एक किस्सा है उस समय का जब एक फिल्म की शूटिंग के दौरान एक/ एक्टर अपनी लाइन्स ठीक से याद नहीं कर पा रहा था।
पढ़ें :- Promotion of Film Fateh: कोलकाता पहुंचे सोनू सूद, हाथ रिक्शा चलाया और आम लोगो के साथ रिक्शे पर बैठ कर की सैर
इस बात पर अमरीश पुरी (Amrish Puri) को बहुत गुस्सा आया। उनका उस दिन केवल 15 मिनट का सीन था और वह पूरी तरह से तैयार थे हलांकि वो को-एक्टर अपना सीन पूरा नहीं कर पा रहा था।
अमरीश (Amrish Puri) ने पूरे चार घंटे तक अपने सीन के लिए इंतजार किया और इस दौरान उन्हें जमकर गुस्सा आया और वह बेहद अपसेट हुए क्योंकि असिस्टेंट्स के पास भी उनके लिए कोई जवाब नहीं था फिर गुस्से में वह सेट छोड़कर चले गए।
यह सब होने के बाद सतीश ने अमरीश को पूरी बात समझाई और उनका गुस्सा शांत करवाया और इसके बाद अमरीश ने सेट पर आकर अपने हिस्से की शूटिंग की। आप सभी को बता दें कि अमरीश पुरी के दो बड़े भाई मदन पुरी और चमन पुरी पहले ही एक्टिंग की दुनिया में मुकाम बना चुके थे, हालांकि, अमरीश के लिए सफर आसान नहीं रहा।
पढ़ें :- Actress Esha Gupta Hot Photos: एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने बिकनी पहन कर पार की बोल्डनेस की सारी हदें, तस्वीरें देख फैंस के छुटे पसीने
कहा जाता है कि वे पहले स्क्रीन टेस्ट में फेल हो गए थे और इसके बाद वे इम्प्लॉइज स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन में काम करने लगे। आपको यह भी जानकारी दे दें कि अमरीश पुरी ने फ़िल्मी करियर की शुरुआत मराठी सिनेमा से की थी।
पढ़ें :- Sohail Khan's birthday Bash: बॉलीवुड एक्टर सोहेल खान के बर्थ डे पार्टी में पहुंचे कई बॉलीवुड सितारे, देखे तस्वीरें
साल 1967 में आई मराठी फिल्म ‘शंततु! कोर्ट चालू आहे’ में उन्हें करियर का पहला रोल किया था और।
इस फिल्म में अमरीश ने एक अंधे का किरदार प्ले किया था, जो रेलवे कंपार्टमेंट में गाने गाता रहता है। वहीं अमरीश पुरी को बॉलीवुड में पहला रोल 39 साल की उम्र में मिला था।