Lalbaugcha Raja Gold Crown: गणेश उत्सव की तैयारियों के बीच मुंबई के प्रसिद्ध ‘लालबाग के राजा’ की मूर्ति से पर्दा हटा दिया गया है। जिसके बाद गणपति मरून रंग की पोशाक पहने नजर आ रहे हैं। साथ ही भगवान का भव्य मुकुट सबका ध्यान आकर्षित कर रहा है। जिसे रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) और रिलायंस फाउंडेशन की ओर से ‘लालबाग के राजा’ चरणों में अर्पित किया गया है।
पढ़ें :- मुकेश अंबानी सपरिवार बदरीनाथ और केदारनाथ धाम दर्शन के लिए पहुंचे,भोग के लिए दान किए पांच करोड़ रुपये
मीडिया रिपोर्ट्स मुताबिक, अनंत अंबानी (Anant Ambani) की ओर से ‘लालबाग के राजा’ को जो भव्य मुकुट चढ़ावे के रूप में अर्पित किया गया, वह 20 किलो सोने से बना है। इसमें हीरे और अन्य कीमती पत्थर भी जड़े गए हैं। इस भव्य मुकुट की लागत करीब 16 करोड़ बतायी जा रही है। अनंत अंबानी और अंबानी परिवार (Ambani family) पिछले कई सालों से ‘लालबाग चा राजा’ मंडल (‘Lalbaugcha Raja’ Mandal) से जुड़ा हुआ है और वे लालबाग चा राजा (Lalbaugcha Raja) की विसर्जन यात्रा में भी हिस्सा लेते हैं। हर साल अंबानी परिवार लालबाग के राजा को करोड़ों को चढ़ावा चढ़ाते हैं।
‘लालबाग चा राजा’ मंडल के अध्यक्ष बालासाहेब कांबले ने बताया कि कल 20 किलो का सोने का मुकुट दान में अंबानी फैमिली की तरफ से लाया गया है। पहली झलक के बाद राजा को यह मुकुट पहनाया गया। अंबानी परिवार लंबे समय से मंडल से जुड़ा हुआ है और गणपति बप्पा के प्रति उनकी भक्ति देखकर हमें गर्व महसूस होता है। वे अक्सर इस उत्सव में शामिल रहते हैं।