Anant Ambani-Radhika Merchant’s pre-wedding: अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग (Radhika Merchant’s pre-wedding) कार्यक्रम आज से गुजरात के जामनगर में शुरू हो रहे हैं। यह तीन दिवसीय आयोजन काफी भव्य है, जिसमें देश-विदेश के तमाम मशहूर सितारों ने हिस्सा लिया. मेहमानों के आने का सिलसिला जारी है.
पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं
इस कार्यक्रम में पॉप स्टार रिहाना भी आएंगी और परफॉर्म करेंगी. वैसे यह पहली बार नहीं है कि कोई विदेशी सितारा अंबानी के कार्यक्रम में शामिल हुआ हो. अनंत से पहले आकाश और ईशा अंबानी की शादी के रिसेप्शन में भी विदेशी पॉप स्टार्स शामिल हुए थे.
विश्व प्रसिद्ध गायिका रिहाना अरबपति व्यवसायी मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग कार्यक्रम में शामिल हुईं. समारोह में शानदार परफॉर्मेंस देने के लिए रिहाना गुरुवार को गुजरात के जामनगर पहुंचीं.
इस किरदार को निभाने के लिए रिहाना ने भारी भरकम फीस की मांग की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ग्रैमी अवॉर्ड विजेता सिंगर को 5 मिलियन डॉलर यानी करीब 41.4 अरब रुपये की रकम मिली.