Radhika Anant Weding: आज मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी वीरेन मर्चेंट (Viren Merchant) की बेटी राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) संग सात फेरे ले चुके हैं. राधिका को दुल्हन बनाकर अपने संग ले कर आने के लिए अनंत अंबानी गोल्डन शेरवानी में सज-धजकर जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंचे थे. जिसके बाद पूरे अंबानी परिवार ने हमेशा की तरह एक साथ पैप्स को पोज भी दिए.
पढ़ें :- WWE icon John Cena ने लिया सन्यास, बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा ने लिखा दिल छू लेना वाला नोट
आपको बता दें, इस दौरान अनंत अंबानी (Anant Ambani) से लेकर उनकी मां नीता अंबानी, भाभी श्लोका मेहता अंबानी, भाई आकाश अंबानी और बहन ईशा अंबानी सहित सभी के लुक देखने लायक थे। लेकिन, जिसके लुक का लोगों को बेसब्री से इंतजार था वह था दुल्हन के जोड़े में सजीं राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) का लुक, जो अब सामने आ गया है.
राधिका मर्चेंट ने अपनी शादी के लिए दुल्हन के रूप में सजीं राधिका मर्चेंट का पहला लुक सामने आ गया है, जिसमें राधिका को पारंपरिक गुजराती दुल्हन के लुक में देखी जा सकती हैं। राधिका के ब्राइडल लुक के सामने आते ही हर किसी की निगाहें उन्हीं पर टिक गई हैं। शादी के लिए राधिका मर्चेंट ने आइवरी कलर का हैवी वर्क वाला भारी लहंगा पहने देखा जा सकता है।
जिसमें वह किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं। इसके साथ उन्होंने मैचिंग हैवी डायमंड जूलरी जिसमें वह बिल्कुल चांद का टुकड़ा लग रही हैं। राधिका मर्चेंट की स्टाइलिस्ट रिया कपूर ने शेयर की हैं, जिसमें दुल्हनिया को अबू जानी संदीप खोसला द्वारा डिजाइन किए गए शानदार लहंगे में नजर आ रही हैं। राधिका के लहंगे में आइवरी जरदोज़ी कट-वर्क डिजाइन शामिल है, जिसमें एक डिटैचेबल सेकेंड ट्रेल के साथ लेयर किया गया घाघरा, 5 मीटर का घूंघट और एक टिश्यू शोल्डर दुपट्टा शामिल है।
एक बात तो तय है कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की इस आलीशान शादी को सालों तक याद रखा जाएगा। फिर चाहे इस वेडिंग इवेंट में पहुंचे इंटरनेशनल स्टार्स हों या फिर दूल्हा-दुल्हन और अंबानी परिवार के लुक हों, अंबानियों ने इस शादी के हर इवेंट को ग्रैंड बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।