Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. Angoor-Makhana Sabji Recipe: आज रात के डिनर में बनाए रजवाड़ी खट्टी-मीठी अंगूर-मखाने की सब्‍जी, बच्चे से लेकर बूढ़े तक कहेंगे वाह

Angoor-Makhana Sabji Recipe: आज रात के डिनर में बनाए रजवाड़ी खट्टी-मीठी अंगूर-मखाने की सब्‍जी, बच्चे से लेकर बूढ़े तक कहेंगे वाह

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Angoor-Makhana Sabji Recipe : अपने अंगूर तो खूब खाएं होंगे लेक‍िन कभी अंगूर की सब्‍जी खाई है, जी हां। राजस्‍थान के राजघरानों में बनाई जाने वाली अंगूर-मखाने की शाही सब्‍जी को खास मौके पर बनाया जाता है। इस खट्टी-मीठी सब्‍जी का स्‍वाद बहुत लजीज और निराला होता है।

पढ़ें :- Gobi Paratha: गोभी के पराठे बनाते समय बाहर आ जाता है भरावन तो, इस टिप्स के साथ ट्राई करें गोभी का पराठा

वैसे भी राजस्थान अपने शाही ठाठ-बाठ के लिए मशहूर है। वहां के पहनावे से लेकर खानपान में रॉयल्टी झलकती है। अगर आप लंच या डिनर में कुछ अलग बनाना चाहते है या घर में मेहमान आ गए हैं, तो आप यह सब्‍जी ट्राय कर सकते है। इस सब्‍जी को आप रोटी, परांठा, पूड़ी या चावल, किसी के साथ भी खा सकते है।

मशहूर सेलिब्रिटी शेफ पंकज भदोरिया ने हाल में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अंगूर मखाना की सब्जी बनाने की खास रेसिपी शेयर की है। आइए जानते है क‍ि कैसे घर पर इस खास डिश को तैयार कर सकते है और इसे बनाने में क‍िन-किन चीजों की जरूरत लगती है।

अंगूर मखाना की सब्जी के लिए सामग्री

अंगूर मखाना की सब्जी बनाने का तरीका

मखाने को सूखा भून कर निकाल लें। अंगूरों को धोकर अलग रख दें। घी गरम करें और सारे मसाले डाल दें। जब ये चटकने लगे तो इसमें बारीक कटा हुआ अदरक डालें और खुशबू आने दें बारीक कटा हुआ प्याज डालें फिर गोल्डन ब्राउन होने तक भूनें। दही में पिसा हुआ मसाला डालें और अच्छी तरह मिलाएं। प्याज़ में दही का मिश्रण डालें और लगातार चलाते हुए तब तक भूनें जब तक कि सतह पर तेल न तैरने लगे।  भीगी हुई लाल मिर्च के बीज निकाल लीजिये। लहसुन, ¼ कप पानी के साथ पीसें और मुलायम पेस्ट तैयार कर लें। पेस्ट को पैन में डालें और 3-4 मिनट तक अच्छी तरह भूनें। – मलाई, मावा और ¼ कप पानी मिलाकर पैन में डालें। तब तक पकाएं जब तक तेल सतह पर न तैरने लगे। 1 कप पानी डालकर उबाल लें, मखाने डालकर 3-4 मिनट तक उबालें। अंगूर डालें, 2-3 मिनट तक और पकाएं। कुटी हुई कसूरी मेथी, कटा हरा धनिया डालकर परोसें।

पढ़ें :- Sunday Special Breakfast: आज ट्राई करें चावल पालक पकौड़ी की रेसिपी, इसे बनाना है बेहद आसान
Advertisement