Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Anita Anand Canadian Foreign Minister : अनीता आनंद कनाडा की विदेश मंत्री नियुक्त , गीता पर हाथ रखकर ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

Anita Anand Canadian Foreign Minister : अनीता आनंद कनाडा की विदेश मंत्री नियुक्त , गीता पर हाथ रखकर ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

By अनूप कुमार 
Updated Date

Anita Anand Canadian Foreign Minister : कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने अनीता आनंद को विदेश मंत्री नियुक्त किया है।  कनाडा की नई सरकार में अनीता आनंद विदेश मंत्री बनी हैं। 29 अप्रैल को आए संघीय चुनाव परिणाम में मार्क कार्नी की लिबरल पार्टी को बहुमत मिली थी। पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भी इसी पार्टी से हैं। नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने अपनी कैबिनेट बनाई तो उसमें ट्रूडो के मंत्रिमंडल के मद्देनजर बड़ा बदलाव दिखा। ट्रूडो कैबिनेट में विदेश मंत्री रहीं मेलानी जोली (Melanie Joly) को अब उद्योग मंत्री बना दिया गया जबकि उनकी जगह अनिता आनंद विदेश मंत्री बनाई गईं।

पढ़ें :- USA और भारत दस दिसबंर से द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर करेंगे बातचीत, इसी कैलंडर वर्ष में पहले चरण के समझौते पर होंगे हस्ताक्षर

अनिता आनंद भारतीय मूल की कनाडाई नागरिक हैं। उन्होंने कनाडा की संघीय सरकार की एक मंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ श्रीमद भगवद गीता पर हाथ रखकर ली। इस बार के संघीय चुनाव में 58 वर्षीय अनिता आनंद के साथ-साथ भारतीय मूल के कुल 22 नेता विजेता बने थे। इनमें दो को मंत्री पद दिया गया है। अनिता आनंद विदेश मंत्री बनाई गई हैं तो मनिंदर सिद्धू को अंतरराष्ट्रीय व्यापार मामलों का मंत्री बनाया गया है।

आनंद की विशेष जिम्मेदारी भारत के साथ संबंधों को बेहतर और मजबूत बनाने की होगी। पीएम कार्नी ने अनीता आनंद को विदेश मंत्री पद पर नियुक्त करते हुए कहा कि “उनका मिशन भारत के साथ लगभग टूट चुके संबंधों को फिर से स्थापित करना होगा। इसके साथ ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बेहतर तालमेल बनाकर अमेरिका के साथ संबंध मजबूत करना होगा।”

Advertisement