लखनऊ। एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर (Twitter) को टेकओवर (Take Over) करने के बाद कई बड़े फैसले लिए हैं, जिनको लेकर विवाद खड़ा होता रहा है। ‘पेड वेरिफिकेशन’ के बड़े फैसले के बाद एलन मस्क ने हाल ही में ट्वीट (Tweet) को देखने पर भी लिमिट (Limit) तय कर दी है। वहीं, अब एक और फैसले ने विवाद खड़ा कर दिया है।
पढ़ें :- Elon Musk ने Direct-to-Cell टेक्नोलॉजी लॉन्च की, बिना सिम और नेटवर्क के होगी कॉलिंग, स्मार्टफोन सैटेलाइट से सीधे होगा कनेक्ट
दरअसल, अब यूज़र्स को कंपनी के पॉपुलर सोशल मीडिया मैनेजमेंट टूल (Social Media Management Tool), ट्वीटडेक (Tweetdeck) का एक्सेस करना है तो जल्द ही उन्हें वेरिफाइड अकाउंट (Verified Account) की ज़रूरत होगी। एक ट्वीट के माध्यम से ट्विटर ने यह घोषणा की गयी है। ट्विटर (Twitter) ने कहा है कि ये नियम 30 दिनों के अंदर लागू कर दिया जाएगा। इससे पहले ट्वीटडेक का इस्तेमाल करने के लिए वेरिफिकेशन की ज़रूरत नहीं होती थी।
इसके अलावा ट्विटर की ओर से ट्वीटडेक (Tweetdeck) के नए वर्जन में अडिशनल फीचर्स (Additional Features) को देने की घोषणा भी की गयी है, जिसके बाद ट्वीटडेक के लिए वेरिफिकेशन अनिवार्य होने का ऐलान किया है। फिलहाल ये बात अभी साफ नहीं हो पायी है कि वेरिफिकेशन नए वर्जन के लिए चाहिए या पुराने के लिए भी अकाउंट का वेरिफाइड होना ज़रूरी है।
गौरतलब है कि सोशल मीडिया मैनेजमेंट टूल, ट्वीटडेक (Tweetdeck) का इस्तेमाल बिजनेस और समाचार संगठनों द्वारा कंटेंट की आसानी से मॉनिटर करने के लिए किया जाता है। नए नियमों के लागू होने के बाद ट्वीटडेक (Tweetdeck) का इस्तेमाल करने के लिए वेरिफिकेशन (Verification) की ज़रूरत होगी।