PBKS vs RCB Do or Die Match Today: आईपीएल 2024 का 58वां मैच आज गुरुवार 9 मई को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीमें आमने-सामने होंगी, जिनके लिए यह करो या मरो का मैच होने वाला है।
पढ़ें :- PBKS vs RCB: बेंगलुरु ने पंजाब को 7 विकेट से हराया, विराट कोहली ने खेली धमाकेदार पारी
दरअसल, पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) दोनों ही टीमों ने 11 मैच खेले हैं और दोनों के 8 अंक हैं। ऐसे में प्लेऑफ क्वालीफिकेशन के न्यूनतम अंक यानी 14 अंक तक पहुंचने के लिए दोनों ही टीमों को अपने अगले तीनों मैच जीतने होंगे। वहीं, आज हारने वाली टीम 14 अंकों तक नहीं पहुंच पाएगी, जबकि जीतने वाली टीम की उम्मीदें जिंदा रहेंगी। बता दें कि आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 7वें और पंजाब किंग्स 8वें पायदान पर है।
किसका पलड़ा रहा है भारी?
आईपीएल में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का 32 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें 17 जीत के साथ पंजाब का पलड़ा भारी है, जबकि 15 मैच बेंगलुरु के पक्ष में रहे हैं। इस सीजन बेंगलुरु में दोनों टीमों की भिड़ंत हो चुकी है, उस मैच में घरेलू टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 4 विकेट से जीत हासिल की थी।