Washing Machine Tips : वॉशिंग मशीन (Washing Machine) का ड्राई मोड (Dry Mode) कपड़े धुलने के बाद उन्हें सुखाने के काम करता है, लेकिन मशीन में ड्राई मोड के अलावा भी दो मोड होते हैं, जो कपड़ों की साफ धुलाई के बहुत काम आते हैं। हालांकि बहुत कम लोग इन दोनों मोड के बारे में जानते हैं। ये मोड्स मैनुअल (Manual) और ऑटोमेटिक (Automatic) दोनों प्रकार की वॉशिंग मशीन में होते हैं। अगर आप भी नहीं जानते हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम इन दोनों मोड्स के बारे में बताने वाले हैं।
पढ़ें :- Airtel Network Down : यूजर्स परेशान, काम नहीं कर रहीं ब्रॉडबैंड और मोबाइल सेवाएं
वॉशिंग मशीन के मोड्स
स्ट्रंग मोड : इस मोड में आप भारी कपड़े और ज्यादा गंदे कपड़ों को धुल सकते हैं। इसमें मशीन ज्यादा पावर कंज्यूम करती है और तेजी से चलती है, जिससे आपके गंदे और भारी कपड़े आसानी से साफ हो जाते हैं।
नॉर्मल मोड : वॉशिंग मशीन में ये मोड कम बिजली की खपत करता है और इसमें वॉशिंग मशीन काफी धीमी चलती है। इसमें कम गंदे कपडे ही साफ किए जा सकते हैं। ज्यादा गंदे कपड़ों को साफ करने के लिए आपको स्ट्रांग मोड का ही इस्तेमाल कारना पड़ेगा।
ड्राई मोड : ऐसी स्थिति जब कपड़े सुखाने के लिए कोई विकल्प नहीं होता, तब ड्राई मोड के जरिये कपड़े सुखाये जा सकते हैं। बाज़ार में कुछ खास वाशिंग मशीन भी आती हैं, जिनमें ड्रायर लगा हुआ होता है जो कपड़ों को बिलकुल वैसे ही सुखा देता है।