Side effects of wearing tight bra: ब्रेस्ट को सुडौल बनाने के लिए महिलाएं ब्रा पहनती हैं। इससे ब्रेस्ट लटके नहीं रहते है और देखने में भी खराब नहीं लगते है। डॉक्टरों का कहना है कि ब्रा पहनने से ब्रेस्ट कैंसर होने की संभावना नहीं होती है। हालंकि टाइट ब्रा पहनने से कई समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए हमेशा ऐसी ब्रा पहने जो ब्रेस्ट की सही फीटिंग की हो न अधिक ढीली हो और न ही अधिक टाइट हो।
पढ़ें :- Benefits of eating orange: सर्दियों के मौसम में डेली विटामिन सी से भरपूर यह फल, बीमारियां रहेंगी दूर, सेहत रहेगी अच्छी
कई लोग टाइट ब्रा पहनते है इससे शरीर में कई दिक्कतें हो सकती हैं। टाइट ब्रा पहनने से ब्लड सर्कुलेशन बिगड़ सकता है,जिसकी वजह से कई समस्याएं होने लगती हैं। साथ ही टाइट ब्रा पहनने की वजह से इरिटेशन हो सकती हैं।
ब्रेस्ट में दर्द भी हो सकता है। इसके अलावा सांस लेने में दिक्कत, फिगर खराब हो सकता है इसके अलावा कई दिक्कतें होने लगती है।अगर महिलाएं रेगुलर बेसिस पर टाइट ब्रा पहनती हैं, तो इससे ब्रा लाइन में ब्लड सर्कुलेशन रुक सकता है या ब्लड फ्लो खराब हो सकता है। ब्लड सर्कुलेशन खराब होने के कारण कंधे और गर्दन में दर्द हो सकता है। वहीं, अगर किसी महिला को सर्वाइकल है, तो उनकी सिचुएशन और खराब हो सकती है।