Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Apple ने Meta को दिया तगड़ा झटका, कंपनी के इस ऑफर को ठुकराया

Apple ने Meta को दिया तगड़ा झटका, कंपनी के इस ऑफर को ठुकराया

By Abhimanyu 
Updated Date

Apple rejected Meta’s Offer: ऐपल (Apple) ने मेटा (Meta) को तगड़ा झटका देते हुए आईफोन में Llama चैटबॉट इंटीग्रेट करने के ऑफर को ठुकरा दिया था। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल और मेटा के बीच इसी साल मार्च में आईफोन में Llama AI चैटबॉट देने के लिए बातचीत हुई थी, लेकिन एआई पार्टनरशिप के तहत डील फाइनल नहीं हो सकी।

पढ़ें :- WhatsApp Number पर अब चैटजीपीटी से होगी बात, इस फीचर का जानें कैसे करें इस्तेमाल?

रिपोर्ट्स की मानें तो ऐपल (Apple) ने मेटा (Meta) के ऑफर को ओपन एआई (OpenAI) और गूगल (Google) की वजह से ठुकराया है। वह अपने डिवाइसेज में जेमिनी एआई (Gemini AI) और चैटजीपीटी (ChatGPT) को ऑफर करने के लिए कुछ समय से गूगल और ओपन एआई के संपर्क में था। बताया जा रहा है कि चैटजीपीटी को लेकर ओपन एआई के साथ ऐपल की डील फाइनल हो चुकी है, जबकि जेमिनी के लिए ऐपल जल्द ही गूगल के साथ पार्टनरशिप का ऐलान कर सकता है।

सूत्रों की मानें तो ऐपल मेटा एआई (MetaAI) की प्राइवेसी से खुश नहीं था। इसके अलावा कंपनी शुरुआत से Llama की आलोचना करता आ रहा है। ऐसे में Llama को आईफोन में इंटीग्रेट करने की संभावना शुरू से ही काफी कम थी। एक रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल चैटजीपीटी को मेटा एआई से बेहतर मनाता है और सफारी ब्राउजर के चलते ऐपल के गूगल के साथ भी अच्छे रिलेशन हैं।

Advertisement