Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Apple It’s Glowtime : बस कुछ घंटों का इंतजार… आज आ रहा है iPhone 16; जानिए कब-कहां देख पाएंगे लाइव लॉन्चिंग

Apple It’s Glowtime : बस कुछ घंटों का इंतजार… आज आ रहा है iPhone 16; जानिए कब-कहां देख पाएंगे लाइव लॉन्चिंग

By Abhimanyu 
Updated Date

Apple It’s Glowtime Event Live Streaming: टेक दिग्गज एपल आज 9 सितंबर को अपना लॉन्च इवेंट It’s Glowtime को आयोजित करने वाला है। इस इवेंट में बहुप्रतीक्षित iPhone 16 लाइनअप से पर्दा उठने की पूरी उम्मीद है। आगामी सीरीज के तहत कंपनी चार नए स्मार्टफोन- iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, और iPhone 16 Pro Max पेश कर सकती है। नई आईफोन सीरीज के साथ कंपनी Apple Watch Series 10, Watch SE 3, Watch Ultra 3 और AirPods 4 को भी मार्केट में उतार सकती है।

पढ़ें :- iPhone 16 सिर्फ 7 मिनट में पहुंच जाएगा आपके घर! लंबी लाइन में लगने की झंझट खत्म

एपल ने अपने मेगा लॉन्च इवेंट की टैगलाइन “It’s Glowtime” रखी है, जिसको लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। कंपनी के अपकमिंग फीचर्स एआई फीचर से लैस हो सकते हैं। जिन्हें कंपनी ने एपल इंटेलिजेंस नाम दिया है। आईफोन 16 लाइनअप के नए स्मार्टफोन iOS 18 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेंगे। इट्स ग्लोटाइम’ (It’s Glowtime) इवेंट कैलिफ़ोर्निया के एपल पार्क में स्टीव जॉब्स थिएटर में होगा। इवेंट 10:30 बजे रात में शुरू होगा जिसका लाइव प्रसारण एपल के यूट्यूब चैनल और वेबसाइट पर होगा।

रिपोर्ट्स की माने तो iPhone 16 लाइनअप के नए स्मार्टफोन्स को यूजर्स एपल स्टोर से 20 सितंबर से खरीद सकेंगे। कीमत की बात करें तो iPhone 16 को 799 डॉलर (करीब 66,300 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा, iPhone 16 Plus को 899 डॉलर (करीब 74,600 रुपये), iPhone 16 Pro को 1,099 डॉलर (करीब 91,200 रुपये) और iPhone 16 Pro Max को 1,199 डॉलर (करीब 99,500 रुपये) की शुरुआती कीमत में पेश किया जा सकता है। It’s Glowtime इवेंट भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे शुरू होगा।

Advertisement