ठंड के मौसम में अधिकतर लोगो को होंठ फटने लगते हैं। कई लोगो को तो होठों में दरारे और खून आने जैसी दिक्कतें भी होती हैं। ऐसे में होठो को खास देखभाल की जरुरत होती है। जैसे ठंड के मौसम में स्किन में ड्राईनेस होने लगती है वैसे ही होठो में भी रुखापन आता है। इस मौसम में लिप्स का ड्राई होना बहुत आम बात है।
पढ़ें :- Skin Care: चेहरे के एजिंग साइन को कम करने में मदद दिलाएगा केले का छिलका
इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए होठों पर लिप बाम और मॉइस्चराइजर की मदद से अपने होठों को हाइड्रेट रखते हैं, लेकिन हम डेड स्किन सेल्स को हटाना भूल जाते हैं। इस मौसम में डेड स्किन पपड़ी के रूप में फटने लगती हैं। इसलिए हमें समय-समय पर अपने होंठों को स्क्रब करना चाहिए।
आज हम आपको रूखे होंठों को सॉफ्ट और खूबसूरत बनाए रखने के लिए घरेलू नुस्खे बताने जा रहे है। जिसे फॉलो करके आप अपने होठो को सॉफ्ट और खूबसूरत बना सकते हैं। होठों को सॉफ्ट बनाने के लिए एक कटोरी में आधा चम्मच दालचीनी पाउडर, आधा चम्मच शहद और आधा चम्मच जैतून का तेल डालकर इनको अच्छे से मिक्स कर लें। फिर इस पेस्ट को लिप्स पर लगाएं कुछ देर तक हल्के हाथो से मसाज करें। लिप्स की डेड स्किन हट जाएगी और होंठ पिंक नजर आएंगे।
कॉफी स्क्रब बनाने के लिए एक कटोरी में एक चम्मच कॉफी पाउडर और उसमें एक चम्मच शहद को मिला लें। अब इससे लिप्स पर एक मिनट तक मसाज करें और साफ पानी से धो लें। ऐसा करने से होंठ नर्म रहेंगे।
इस स्क्रब को बनाने के लिए एक कटोरी में एक चम्मच नारियल तेल, एक चम्मच शहद, दो चम्मच ब्राउन शुगर और आधा चम्मच गुनगुना पानी डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। फिर इस मिक्सर का इस्तेमाल लिप्स पर स्क्रब करने के लिए करें, इन इंग्रीडिएंट्स में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, फैटी एसिड और हीलिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, जो आपके होठों को मुलायम बनाने में मदद करती हैं।
पढ़ें :- सर्दियों में वैसलीन इन हैक्स को फॉलो करके आप भी रह जाएंगी हैरान, जरुर करें ट्राई
संतरे का स्क्रब बनाने के लिए एक कटोरी में 2 बड़े चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर और 2 बड़े चम्मच ब्राउन शुगर लें और इसमें 10 से 13 बूंद बादाम का तेल मिलाएं फिर इस मिक्सचर को अपने लिप्स पर लगाकर 30 से 40 सेकंड तक अच्छे से मसाज करें। फिर इन्हें साफ पानी से धो लें। इन स्क्रब में किसी भी एक जो आपको सूट करता हो उसे हफ्ते में दो से तीन बार लगाने से आपके होठों का रुखापन दूर होगा। होठ सॉफ्ट और खूबसूरत होंगे।