Skin Care Routine: सर्दियों की शुरुआत हो चुकी हैं। ऐसे में लोगो को कई तरह की स्किन दिक्कतें हो सकती हैं। सर्दियों में कई लोगो ड्राईनेस, टैन और दानों व दाग धब्बों की समस्याएं हो जाती हैं। ऐसे में स्किन का खास ख्याल रखने की जरुरत होती है। हल्दी को कई ब्यूटी प्रोडक्ट में किया जाता है।
पढ़ें :- Malai Face Pack: सर्दियों में चेहरे पर निखार और ग्लो के लिए मलाई में मिलाकर लगा लें ये चीजें, मिलेगी कई समस्याओं से छुटकारा
हल्दी को पुराने समय से ब्यूटी प्रोडक्ट की तरह इस्तेमाल किया जाता आ रहा है। हल्दी में कई तरह के औषधीय गुण पाये जाते है। जिनमें एंटीइन्फ्लेमेटरी, एंटीऑक्सीडेंट, एंटीट्यूमर, एंटीसेप्टिक एंटी वायरल, कार्डियोप्रोटेक्टिव गुण मौजूद होते है। जो शरीर को कई तरह से फायदे पहुंचाते है।
बेसन में बहुत अधिक मात्रा में फाइबर और प्रोटीन मौजूद होता है। बेसन में पाए जाने वाले गुण शरीर को कई लाभ पहुंचाने में हेल्प कर सकता है। बेसन से कई तरह के फेसपैक बनाए जाते है। बेसन से फेसपैक बनाकर स्किन को हेल्दी रख सकते है।
नींबू पानी में एंटी ऑक्सिडेंट, पौटैशियम,फोलेट, विटामिन बी जैसे पोषक तत्व मौजूद होते है। नींबू को सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है। नींबू में पाये जाने वाले गुण स्किन को हेल्दी रखने में हेल्प कर सकता है। हल्दी, नींबू और बेसन का फेसपैक बनाने के लिए आपको एक चम्मच हल्दी, दो चम्मच बेसन और एक चम्मच नींबू का रस मिक्स कर लें।
अगर पेस्ट बहुत गाढ़ा लग रहा हो तो गुलाबजल का इस्तेमाल कर सकते है। अब अपने चेहरे को हल्के हाथों से मसाज करते हुए छुड़ा दें। इसे लगाने से चेहरे के छोटे छोटे बाल हट जाते है। साथ में साफ पानी से चेहरे को साफ कर लें।