खूबसूरत घने लंबे बाल हर कोई चाहता है। लेकिन खराब जीवनशैली और फास्ट फूड, पिज्जा, बर्गर जैसी खान पान ने लोगो की सेहत के साथ साथ स्किन और बालों पर भी असर डालता है। जिसकी वजह से समय से पहले बालों का सफेद होना झड़ना जैसी तमाम समस्याएं होने लगती है।
पढ़ें :- UP Cabinet : योगी कैबिनेट ने उच्च शिक्षा को नई दिशा, लिए दो महत्वपूर्ण फैसले,एक और निजी विश्वविद्यालय को मिली मंजूरी
बालों की कई समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आज हम आपको दही का हेयर पैक लगाने का तरीका बताने जा रहे है। जिसे लगाकर बाल घुटनों से लंबे होंगे और कई समस्याओं से छुटकारा मिलेगा।
दही में विटामिन, प्रोटीन, कैल्शियम और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं, जो बालों को पोषण प्रदान करते हैं और हेयर ग्रोथ में मदद करते हैं। इसके अलावा, इसमें लैक्टिक एसिड भी मौजूद होता है, जो स्कैल्प से गंदगी और रूसी को साफ करता है।
बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए दही और मेथी का हेयर पैक लगा सकती है। इसके लिए दो चम्मच मेथी के बीजों को रातभर पानी में भिगोकर रख दें। सुबह पीसकर पेस्ट बना लें। फिर इसमें चार पांच चम्मच दही मिला लें। अब इसे बालों में लगा लें। आधा घंटा ऐसे ही छोड़ दे फिर शैंपू से बालों को धो लें।
दही और एलोवेरा का मिश्रण बालों की ग्रोथ के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके लिए आप एक कटोरी में 4 चम्मच दही लें। इसमें 2 चम्मच एलोवेरा जेल डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। अब इस मिश्रण को अपने बालों में लगाएं। करीब 30 मिनट बाद बालों को किसी माइल्ड शैम्पू की मदद से धो लें।