संतरे के छिलके में विटामिन सी, फाइबर औऱ एंटीऑक्सीडेंट अच्छी मात्रा में पाया जाता है। यह स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है। संतरे के छिलके को साफ करके पीस कर पाउडर बना लें। इस पाउडर को फेसपैक, स्क्रब और टोनर के रुप में इस्तेमाल कर सकते है।
पढ़ें :- Skin care: दीपावली के दिन चांद सा दमकता हुआ चाहती हैं चेहरा, तो घर में मौजूद इन चीजों से करें फेशियल
आप चाहे तो संतरे के छिलके को धूप में सुखाकर पाउडर बनाकर स्टोर कर सकते है। आप इस पाउडर को जार में भरकर ऊपर से जैतून का तेल डाल दें। इस जार को आप दो से तीन हफ्ते तक धूप में रखें। फिर छिलके को अलग अलग कर तेल को छान लें। फिर इस तेल को डेली रात में चेहरे पर लगाकर सो जाएं और सुबह धो लें।
संतरे का छिलके का इस्तेमाल करने से स्किन टाइट होती है और चेहरे के दाग धब्बे दूर होते है। अगर चेहरे पर मुहांसे है तो संतरे का छिलका लगाने से इनसे छुटकारा मिलता है। स्किन का रुखापन कम होता है और चेहरे पर निखार आता है।