Archana Puran Singh: अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) इंडस्ट्री की सबसे एक्टिव हस्तियों में से एक हैं। वह इन दिनों कपिल शर्मा के कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में नजर आ रही हैं। हाल ही में उन्होंने यूट्यूब पर व्लॉगिंग करने की शुरुआत की थी, लेकिन ऐसा लगता है कि यह अच्छे से शुरू नहीं हुआ है।
पढ़ें :- Archana Puran Singh Birthday Special: 'मिस ब्रिगेंजा' ने तलाक के बाद 7 साल छोटे परमीत से भाग कर की शादी
दिग्गज एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि उनका यूट्यूब चैनल ‘आप का परिवार’ शनिवार (14 दिसंबर) को रात 2 बजे हैक हो गया था और अभी तक कुछ भी ठीक नहीं हुआ है। इस चैनल के हैक होने के बाद उन्होंने अपना दुख व्यक्त किया है और फैंस का सपोर्ट मांगा है।
चैनल हुआ हैक
कॉमेडी शो की जज रह चुकीं अर्चना पूरन इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा एक्टिव हस्तियों में से एक हैं। इस वीडियो में उन्होंने बताया कि उनकी टीम इस मामले की जांच कर रही है कि आखिर हुआ क्या है। वीडियो में वह कहती सुनाई दे रही हैं, ‘हाय दोस्तों, कल ही मैंने अपना नया यूट्यूब चैनल लॉन्च किया और आप लोगों ने इतना सारा प्यार दिया है कि लाखों व्यूज आ गए कुछ ही घंटों में। लेकिन अफसोस, मुझे यहां कहना पड़ रहा है कि कल मेरा यूट्यूब चैनल हैक हो गया।’
https://www.instagram.com/reel/DDjVl7OIqdD/?igsh=MWRjdGc2YXF4NnZ2OA==
अर्चना पूरन ने आग बताया, ‘रात करीब 2 बजे मेरे यूट्यूब चैनल को किसी ने हैक कर लिया है अभी तक हम लोगों को कुछ भी समझ नहीं आ रहा है क्योंकि वो चैनल डिलीट हो गया है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘खुश भी हूं और दुखी भी हूं। खुश इसलिए क्योंकि आप लोगों से बहुत प्यार मिल रहा है और दुख इस बात का कि कुछ अच्छा होने से पहले बुरा हो गया। मुझे पता है आपको भी झटका लगा होगा। मेरे कुछ ही घंटों में लाखों फॉलोअर्स हो गए थे पर अब हमारी मेहनत का नुकसान हो गया। मुझे कोई नहीं रोक सकता आपके साथ मस्ती करने से।’