Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. राम मंदिर निर्माण पर बन रही फिल्म ‘695’ में नजर आएंगे अरुण गोविल, वायरल लुक पर फिदा हुए फैंस

राम मंदिर निर्माण पर बन रही फिल्म ‘695’ में नजर आएंगे अरुण गोविल, वायरल लुक पर फिदा हुए फैंस

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। रामानंद सागर (Ramanand Sagar) के सीरियल ‘रामायण’ (Serial ‘Ramayana’) से हर किरदार को घर- घर में पहचान मिली थी। इस सीरियल में राम और सीता के किरदार में नजर आए एक्टर अरुण गोविल (Arun Govil) और एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया (Actress Dipika Chikhaliya) को तो दर्शक सच में भगवान राम और सीता ही समझने लग गए थे। भले ही इस रोल को अदा किए इन एक्टर्स को अब सालों बीत चुके हैं, लेकिन आज भी दर्शकों के बीच आस्था कम नहीं हुई है। ऑडियंस आज भी अरुण गोविल (Arun Govil)  और दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhaliya) की पूजा करती है।

पढ़ें :- Anushka Sen Pics: अनुष्का सेन ने सुमद्र के किनारे कराया हॉट फोटोशूट, सोशल मीडिया पर मचा तहलका
पढ़ें :- लखनऊ में DRDO का मॉडल हेलीकॉप्टर कहां 'उड़' गया? नगर निगम के पास नहीं है इसका जवाब

‘रामायण’ के ‘राम’ बन हर घर में छाने वाले एक्टर अरुण गोविल (Arun Govil)  अब जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। अरुण गोविल (Arun Govil)  ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी अपकमिंग फिल्म से अपना नया लुक शेयर किया है। ये एक्टर जल्द ही राम मंदिर के निर्माण पर बन रही फिल्म ‘695’ (Film ‘695’) में नजर आने वाले हैं।

पढ़ें :- मोदी है तो सबकुछ मुमकिन है,आज भारत का सर्वांगीण विकास हो रहा है-पंकज चौधरी

सोशल मीडिया पर शेयर किए लुक में अरुण गोविल लंबे और सफेद बालों के साथ माथे पर तिलक लगाए और सफेद दाढ़ी-मूंछ में नजर आ रहे हैं। एक्टर के इस लुक में उनको पहचानना काफी मुश्किल है। इस फिल्म में वह बाबा अभिराम दास की भूमिका में नजर आने वाले हैं। एक्टर का ये लुक सामने आने के बाद उनके फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं है। दर्शक उन्हें एक बार फिर पर्दे पर देखने के लिए काफी उत्साहित हैं।

फैंस दे रहे बधाई

सोशल मीडिया पर अरुण गोविल (Arun Govil)  के फैंस उनके इस लुक की दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं। साथ ही लोग उन्हें फिल्म में कास्ट किए जाने पर बधाई भी दे रहे हैं।

कौन हैं बाबा अभिराम दास?

अरुण गोविल (Arun Govil)  कहते हैं कि राम में आस्था रखने वाले हर भारतीय को यह फिल्म बहुत अच्छी लगेगी। एक्टर के मुताबिक राम मंदिर निर्माण में बाबा अभिराम दास का काफी योगदान रहा है। उनका चरित्र शांति के मार्ग पर चलने वाले एक व्यक्ति का है।

पढ़ें :- Ghatkopar Hoarding Collapse : बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन के मामा-मामी की हादसे में मौत, 3 दिन बाद मिले शव
Advertisement